Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सिंचाई विभाग की जमीन को करें अतिक्रमण मुक्त : स्वतंत्रदेव

लखनऊ। जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह (Swatantra Dev) ने कहा कि जहां विभाग की भूमि पर अतिक्रमण है, उनको चिन्हित कराकर तत्काल अतिक्रमण मुक्त करवाएं। सिंचाई विभाग की जमीनों को पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किए जाने पर विचार होगा।

उदयगंज स्थित सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के मुख्यालय (सभागार) में जलशक्ति मंत्री ने विभागीय अधिकारियों से सिंचाई और बाढ़ से संबंधित महत्वाकांक्षी एवं निर्माणाधीन परियोजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली तथा निर्देश दिया कि निर्माणाधीन परियोजनाओं को निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए पूर्ण किया जाये।

उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि बाढ़ से संबंधित सभी परियोजनाओं को तय समय से पूर्ण कर लिया जाए, ऐसी परियोजनाओं को तैयार करें, जिससे बाढ़ की समस्या का स्थाई समाधान किया जा सके।

एसीएस होम और एडी ने चौक थाने का किया आकस्मिक निरीक्षण

बाढ़ समितियों का जल्द से जल्द गठन कर उनके साथ बैठक करे। बाढ़ के दौरान तथा उसके पश्चात की रणनीतियों को भी तैयार कर लें।

उन्होंने कहा कि कार्यालय में अनुशासन को बनाए रखें तथा स्वच्छता का विशेष ध्यान दें। सभी क्षेत्रीय अधिकारी अपने प्रभार वाले क्षेत्रों में रहें तथा अपने अधीन क्षेत्र का निरंतर भ्रमण करते रहें।

Exit mobile version