आज शिवभक्तों का प्रिय त्योहार महाशिवरात्रि (Mahashivratri) है। इस मौके पर घर को सजाने की बात करें तो रंगोली (Rangoli) का बहुत महत्व होता है। इसके कई डिजाइन आपको सोशल मीडिया पर भी नजर आ जाएंगे।
महाशिवरात्रि के मौके पर आप घर के आंगन, दहलीज व मंदिर तक के लिए बेलपत्र डिजाइन की रंगोली (Rangoli) बना सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं केवल 20 मिनट से भी कम में बनने वाले बेलपत्र रंगोली (Rangoli) के कुछ आसान डिजाइंस और बताएंगे इन्हें आसानी से बनाने का तरीका-
त्रिशूल के साथ बेलपत्र रंगोली (Rangoli) डिजाइन
घर की देहलीज या आंगन के लिए इस तरीके का त्रिशूल बहुत खूबसूरत नजर आएगा। इस तरह के त्रिशूल के साथ आप डमरू भी बना सकते हैं। इस तरह के डिजाइन की बाउंड्री बनाने के लिए आप बेलपत्र रंगोली के डिजाइन को बना सकती हैं। बेलपत्र को बनाने के लिए लाइट और डार्क ग्रीन कलर का इस्तेमाल करें ताकि आपकी बनाई गई रंगोली को 3डी इफेक्ट आसानी से मिल पाए।
शिवलिंग के साथ बेलपत्र रंगोली (Rangoli) डिजाइन
महाशिवरात्रि के मौके पर मंदिर में इस तरह का रंगोली डिजाइन बेहद खूबसूरत नजर आएगा। शिवलिंग के लिए आप काले की जगह सफ़ेद रंग भी चुन सकते हैं। साथ में चाहे तो आप ॐ नामः शिवाय या हर हर महादेव जैसे जयकारे भी लिख सकते हैं। इस तरीके के डिजाइन में जयकारे लिखने के लिए आप बैकग्राउंड के लिए बेलपत्र के डिजाइन को रंगों द्वारा या फूलों द्वारा बना सकते हैं।
फूल-पत्ती के साथ बेलपत्र रंगोली (Rangoli) डिजाइन
वहीं आप सिंपल फ्लोरल रंगोली के डिजाइन को महाशिवरात्रि के मौके पर बनाना चाहते हैं तो इस तरह से अलग-अलग तरह के फूल बनाकर बीच में पत्तियां बनाते समय बेलपत्र के डिजाइन को बना सकते हैं। इसके लिए आप कोशिश करें कि अलग-अलग रंगों का इस्तेमाल करें। वहीं इन बेलपत्र के डिजाइन को डेप्थ देने के लिए आप तीली की मदद ले सकते हैं।
ओम डिजाइन के साथ बेलपत्र रंगोली (Rangoli)
महाशिवरात्रि के मौके पर ओम डिजाइन की रंगोली को काफी पसंद किया जाता है। इसके लिए आप एक सर्किल बनाकर इसके अंदर ओम बना सकते हैं।
रंगोली की बाउंड्री के लिए आप बॉर्डर की तरह बेलपत्र का डिजाइन बना सकती हैं। बेलपत्र के साथ आप डॉट-डॉट कर रंगोली के डिजाइन को पूरा कर सकते हैं।