स्वस्थ और फिट रहने के लिए शुद्ध हवा का होना बहुत जरूरी है। हवा में घुला प्रदूषण का जहर हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी खतरनाक होता है। शुद्ध हवा न होने की वजह से कई तरहों की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। हमारी कुछ गलतियों की वजह से घर की हवा भी अशुद्ध हो जाती है। घर की हवा को शुद्ध बनाने के लिए इन गलतियों को सुधारना बहुत जरूरी है। इन गलतियों की वजह से हमारे स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ने लगता है। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे घर की हवा को शुद्ध बनाने के लिए आपको किन बातों का ध्यान रखने की आवश्यकता है…
- सर्दी के मौसम में कई लोग घर में कोयले और लकड़ी को जलाने की व्यवस्था भी कर लेते हैं। इस आग से घर में फैलने वाले प्रदूषणकारी तत्वों से फेफड़ों और गले को नुकसान भी हो सकता है।
- घर में धूम्रपान करने से धूम्रपान करने वाले के साथ ही घर के सदस्यों को भी नुकसान पहुंच सकता है। धूम्रपान करना स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक होता है। घर की हवा को शुद्ध बनाने के लिए धूम्रपान से परहेज करें।
- घर में कार्पेट की वजह से भी प्रदूषण हो सकता है। धूल के कण, जानवरों की रूसी, फफूंद और तमाम तरह के जीवाणु कार्पेट में ही शरण लेते हैं। घर में कार्पेट की जगह हार्ड सरफेस वाला प्लोर विछवाएं।
- अगर आपके घर में पालतू जानवर हैं तो उनकी साफ- सफाई का विशेष ध्यान रखें। पालतू जानवरों को रोज नहलाएं और उनका बिस्तर भी साफ रखें। पालतू जानवरों को अपने बेडरूम से बाहर रखें।
- किचन में खान पकाते वक्त एग्जॉस्ट फैन का इस्तेमाल करें। बाथरूम में भी एग्जॉस्ट फैन का इस्तेमाल करें।
- घर के प्रवेश द्वार पर डोर मैट जरूर बिछाएं। घर पर आने वाले सभी सदस्यों से डोर मैट का इस्तेमाल करने के लिए बोलें।
- कई लोग घर से दुर्गंध को दूर करने के लिए एयर फ्रेशनर, अगरबत्ती, धूप और तमाम खुशबूदार चीजों का इस्तेमाल करने लगते हैं, परंतु ये सभी कैमिकल युक्त चीजें स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती हैं। इन चीजों के इस्तेमाल से परहेज करें।