लाइफ़स्टाइल डेस्क। हिना खान को जितना उनकी एक्टिंग के लिए पसंद किया जाता है उतना ही उन्हें उनके स्टाइल के लिए भी पसंद किया जाता है। वेस्टर्न हो या फिर इंडियन वेयर दोनों में ही हिना अपना जलवा बिखेरती नजर आती हैं। अपने फैशन सेन्स के लिए जानी जाने वाली हिना के आउटफिट्स काफी अपडेट दिखने के साथ महंगे भी होते हैं। हिना ने हाल ही में मिंट-ग्रीन कलर की साड़ी पहने फोटो शेयर की है। यह हिना की दिवाली फोटो है और यह ड्रेस पल्लवी जयपुर लेबल्ड है।
हिना ने मिंट ग्रीन एम्ब्रोइडरी शिफॉन साड़ी पहनी हैं जिसमें एब्सट्रैक्ट प्रिंट्स और सीक्विन वर्क है। इसके साथ सिक्स-यार्ड का बैकलेस ब्लाउज, जिसमें नेकलाइन और बैक पर कढ़ाई की गई है। सीक्विन डिटेलिंग के साथ पफ्ड शीर स्लीव्स ने पूरे लुक में रेट्रो चार्म एड कर दिया है। पल्लू के साथ किसी भी परेशानी से बचने के लिए, हिना ने अपनी कमर पर मिंट ग्रीन कलर की बेल्ट भी पहनी है। साडी के साथ हिना ने मैचिंग के झुमके पहन रखे हैं। इसके साथ उन्होंने न्यूड लिपस्टिक लगाई हुई है।