Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस तरह से बनाएं वेज बिरयानी,बच्चों से बड़े तक सबको आएगी पसंद

Veg Biryani

Vegetable Biryani

वैसे तो बिरयानी (Veg Biryani) हर किसी को पसंद आती है। बच्चो से बड़े तक इसको खाते हैं। इसकी कई प्रकार का न्यूट्रियंट पाया जाता है। इसको बनाना बेहद ही आसान है।

वेज बिरयानी ( Veg Biryani) बनाने की समाग्री

बासमती चावल

सोयाबिन

गोभी

मटर

गाजर

टमाटर

प्याज, पनीर, मशरूम, पत्ता गोभी

मिर्च, नमक, मसाला बिरयानी, नीबूं , खड़ा मसाला

वेज बिरयानी ( Veg Biryani) बनाने की विधि

सबसे पहले चावल को बॉयल करें जिसमें खड़ा मसाला डाल कर उबालें। चावल को पूरा न पकाएं थोड़ा सा पका के उसको उतार दें।

उसके बाद दूसरी बर्तन लें उसमें सभी सब्जियों को भूने और फिर उसमें मसाला को भूने फिर चावल डाल कर उसको 10 मिनट तक पकाएं। फिर गर्मागरम सर्व करें।

ज़रूरी टिप्स- 

सबसे पहले, अधिक स्वाद के लिए घी का उपयोग करें।

इसे और अधिक पौष्टिक बनाने के लिए इसमें पनीर के टुकड़े और अपनी पसंद की सब्जियां भी मिलाएं।

इसके अलावा, अच्छी बनावट के लिए अच्छी गुणवत्ता वाले बासमती चावल का उपयोग करें।

अंत में, वेज बिरयानी (Veg Biryani) को रायता या मिर्ची के सालन के साथ गरमागरम परोसें।

Exit mobile version