Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रूखे-बेजान बालों को इन टिप्स से बनाएं सिल्की

Hair

hair

प्रदूषण का हमारे पूरी सेहत पर ख़राब असर होता है. यह  हमारी त्वचा और बाल (Hair) को भी बुरी तरह प्रभावित करता है. हम प्रदूषण से लेकर अन्य सभी तरह  की समस्याओं से अपनी त्वचा का तो पूरा ख़्याल रखते हैं, लेकिन बाल को भूल जाते हैं.

अपने बालों को अपनी त्वचा की ही तरह सुरक्षित रखने के लिए आपको हम यहां एक बेहद कारगर हेयर मिस्ट बनाने का तरीक़ा बताने जा रहे हैं. यह डीआईवाई मिस्ट आपके बालों (V) को सेहतमंद और सिल्की बनाए रखेगा.

आपको क्या चाहिए

3 टेबलस्पून कोल्ड प्रेस्ड नैसर्गिक नारियल तेल

1 कप गुलाब जल

बनाने का तरीक़ा

1 कप गुलाब जल में तीन टेबलस्पून नारियल तेल डालें और चम्मच की मदद से इसे अच्छी तरह मिला लें. अब इस घोल को एक स्प्रे बॉटल में डालकर ठंडी जगह स्टोर करें.

इस्तेमाल करने के 3 तरीक़े

  1. इस्तेमाल से पहले इसे अच्छी तरह मिला लें और धोने से ठीक आधे घंटे पहले रूखे बालों पर स्प्रे करें.
  2. क्षतिग्रस्त बालों को दुरुस्त करने के लिए सोने से पहले बालों पर इसे स्प्रे करें.
  3. बालों को धोने के बाद इसे बालों पर स्प्रे  कर आप इसका इस्तेमाल लीव-इन सीरम की तरह भी कर सकती हैं
Exit mobile version