वेलेंटाइन वीक में यूं तो प्रेमी जोड़ों के लिए हर दिन ही बेहद खास होता है लेकिन प्यार के इस हफ्ते में मनाया जाने वाला छठा दिन यानी हग डे (hug day) की फीलिंग को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. प्रेमी को हैप्पी हग डे पर अपने पार्नटर को यहां से दें शुभकामनाएं
मुझे बाँहों में बिखर जाने दो…
मुझे बाँहों में बिखर जाने दो,
अपनी मुस्कुराती साँसों से महक जाने दो,
दिल मचलता है और सांसे रूक जाती है,
अब तो सीने में आज मुझे उतर जाने दो,
हग डे पर एक हग तो दे दो.
Happy Hug Day
Happy Hug Day : एक बार तो मुझे सीने से लगा ले…
एक बार तो मुझे सीने से लगा ले
अपने दिल के भी अरमान सजा ले
कबसे है तड़प तुझे अपना बनाने की
आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले…
Happy Hug Day: अपनी बांहों में मुझे बिखर जाने दो…
अपनी बांहों में मुझे बिखर जाने दो
सांसों से अपनी मुझे महक जाने दो
दिल बेचैन है कबसे इस प्यार के लिए
आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो
Happy Hug Day: आके तेरी बाँहों में . . .
आके तेरी बाँहों में हर शाम लगे सिंधूरी
मेरे मन को महकाए तेरे मन की कस्तूरी
हैपी हग डे