लड़कियां वैसे तो अपने शरीर के हर हिस्से को को सुंदर बनाती है. लेकिन वहीं नाख़ून को भी सुंदर बनाना चाहती हैं. महिलाओं में नेल आर्ट का ट्रेंड बहुत देखने को मिल रहा है, नेल आर्ट को सभी आउटफिट्स के साथ कैरी किया जा सकता है. अगर आपको किसी शादी या फंक्शन में जाना है तो आप साड़ी के साथ भी नेल आर्ट ट्राई कर सकते हैं. आज हम इसी के कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं कि अपने नेल आर्ट को आप कैसे बना सकते हैं. अपने नेल्स को ट्रेंडिंग लुक देने के लिए
अट्रैक्टिव नेल आर्ट
* अगर आप साड़ी में फंकी लुक पाना चाहती हैं, तो अपने नेल्स पर आग आग कलर्स के साथ नेल आर्ट करवा सकते हैं. इससे आपको किसी भी शादी पार्टी पर कूल और फंकी लुक मिल सकता है.
* अगर आप किसी भी शादी या पार्टी में कम्पलीट लुक पाना चाहती हैं तो इसके लिए सिल्वर, गोल्डन, और शिमरी पैटर्न वाले नेल आर्ट ट्राई करें.
* किसी भी इंडियन शादी में सभी चीजों का लाल होना जरूरी होता है, इसलिए किसी भी शादी के मौके पर रेड और गोल्डन कलर मिक्स वाले नेल आर्ट करें.