लाइफस्टाइल डेस्क। नए साल का जश्न मनाते वक्त किसने सोचा था कि साल 2020 में हम सभी की ज़िंदगी पूरी तरह से बदल जाएगी, दुनियाभर के लोग महीनों के लिए घरों में कैद हो जाएंगे, सभी का चेहरा फेस मास्क के पीछे छिप जाएगा और आपस में शारीरिक दूरी बनाए रखना हमारी नई ज़िंदगी का अहम हिस्सा हो जाएगा। ऐसी ज़िंदगी को ‘न्यू नॉर्मल’ यानी नई आम ज़िंदगी कहा जा रहा है।
मास्क न सिर्फ हमारी नई ज़िंदगी का ज़रूरी हिस्सा, बल्कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान एक अहम ऐक्सेसरी भी बन गए हैं। हमें इस वायरस से सुरक्षित रखने के साथ मास्क ने ब्यूटी रूटीन को भी कई मायनों में ख़त्म कर दिया है। हमारे चेहरे का ज़्यादातर हिस्सा
मास्क से चेहरा छिप ज़रूर जाता है, लेकिन फिर हमारी आंखे, पलकें और भौहें फोकस में रहती हैं, क्योंकि सबका फोकस आपके चेहरे पर सिर्फ आंखों पर रहता है, इसलिए उन्हें आप मेकअप से हाइलाइट कर सकते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये ज़रूरी टिप्स:
स्किनकेयर रुटीन: लंबे समय तक मास्क पहनने से त्वचा के पोर्स बंद हो जाते हैं, जिसकी वजह से एक्ने या त्वचा रूखी होने लगती है। इसलिए त्वचा का ख़्याल रखना अब पहले से भी ज़्यादा ज़रूरी हो गया है। रात में सोने से पहले चेहरे पर क्लिंज़िंग, टोनिंग और मॉइश्चराइज़िंग के रुटीन को जारी रखें।
आंखों पर है सारा फोकस: आपके चेहरे का निचला हिस्सा मास्क से ढका रहता है, इसलिए अब सारा फोकस आंखों पर आ गया है। इसलिए आंखों का मेकअप अहम हो गया है। दिन में आइ मेकअप के लिए हल्के रंग चुनें, जिससे आंखें उजली लगें। शाम या रात के लिए ड्रमैटिक मेकअप कर सकती हैं।
भौहों को सही शेप दें: किसी भी तरह का आइ-मेकअप भौहों के बिना अधूरा है। इसलिए भौहें के लिए सही प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें। कुछ लोगों की भौहें प्राकृतिक तौर पर घनी होती हैं, तो उन्हें सिर्फ सही शेप की ज़रूरत होती है। वहीं कुछ लोगों की पतली होती हैं, तो वे आइब्रो पेंसिल का उपयोग कर सकते हैं।
फाउंडेशन: मास्क और गर्मी के मौसम में फाउंडेशन की हल्की सी परत ही काफी है। क्योंकि ज़्यादा फाउंडेशन से एक्ने की दिक्कत भी शुरू हो सकती है। इसलिए चेहरे पर फाउंडेशन की हल्की परत काफी होगी।