Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

स्वाद और गुणों की खान है मखाना, इसके चमत्कारी गुण कर देंगे हैरान

Makhana

Makhana

मखाना (Makhana ) एक लोकप्रिय नाश्ता है। मखाने का प्रयोग नमकीन,फलाहारी व्रत में और कहीं ,कहीं तो विशेष प्रकार की सब्जी बनाने के लिए किया जाता है। स्वाद और गुणों के कारण मखाने को सदियों पहले से भारतीय परिवारों में महत्व मिलता आया है। देखने में कागज की सफेद बॉल की तरह गोल और स्वाद में अनमोल मखाना हर आयु वर्ग के लोगों के लिए विशेष प्रिय होता है। मखाना भगवान को भी चढ़ाया जाता है।

मखाने (Makhana ) में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो बेहतर स्वास्थ्य के लिए लाभकारी हैं। इसमें कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन और फॉस्फोरस  भी भरपूर मात्रा में होते हैं। कैल्शियम, खास रूप से, हड्डियों के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होती है।

मखाने (Makhana ) ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाते हैं। मखाने में भारी मात्रा में न्यूट्रिशन पाया जाता है, जो बॉडी की मसल्स मजबूत बनाता है। दिल से संबंधित सभी परेशानियों के लिए मखाने खाना कारगर हो सकता है

कुछ अध्ययनों से पता चलता है कि मखाने में एंटी-एजिंग गुण होते हैं।

मखाने में कई अमीनो एसिड होते हैं जो अपने एंटी-एजिंग गुणों के लिए जाने जाते हैं, जिनमें ग्लूटामाइन, सिस्टीन, आर्जिनिन और मेथियोनीन शामिल हैं। इसके सेवन से आप स्किन संबंधी समस्याओं को दूर कर सकते हैं।

Exit mobile version