Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ओट्स में केला और ड्राई फ्रूट्स मिलाकर बनाए बनाना ब्रेड ग्रैनोला

bnanana bread granola

bnanana bread granola

तरह-तरह की डिश ट्राई करने का मन करता है तो इस बार ग्रैनोला बनाकर तैयार करिए। ये स्वादिष्ट होने के साथ ही सेहत से भी भरपूर होंगे। वहीं इन्हें बनाना बेहत आसान है। बस इसके लिए थोड़े हटके सामग्री की आवश्यकता होती है। लेकिन अगर आप अपने बच्चों और परिवार को कुछ नया खिलाने की ख्वाहिश रखती हैं तो ये डेजर्ट आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है।

तो जानिए इसे बनाने का तरीका-

बनाना ब्रेड ग्रेनोला बनाने के लिए सामग्री

ओट्स तीन कप भुने हुए, बादाम एक चौथाई कप कटे हुए, अखरोट कटे हुए आधा कप, केला एक मसला हुआ, आधा कप कटा हुआ, ब्राउन शुगर आधा कप, शहद एक चौथाई कप, दालचीनी, कोको पाउडर एक छोटा चम्मच डार्क चॉकलेट चिप्स, नारियल का तेल, शिया के बीज एक चम्मच, कद्दू के बीज, नमक, वनीला एसेंस।

बनाने की विधि

ओवन को 160 डिग्री सेल्सियस पर प्रीहीट कर दो। इसके बाद एक बड़े बर्तन में चॉकलेट चिप्स और केले के चिप्स छो़ड़कर सभी सामग्री को मिला लें।

इस मिलाई हुई सामग्री को अच्छे से मिक्स कर किनारे रख लें।

अब बेकिंग ट्रे पर बटर पेपर बिछाकर सारी पेस्ट को फैला दें। आधा घंटे के लिए बेक होने को रख दें। फिर चेक कर लें।

अब इस बेक किए हुए ब्रेड के ऊपर केले के चिप्स मिलाएं और पांच मिनट के लिए फिर से ओवन में डालकर बेक करें। बाहर निकालने के बाद कमरे के तापमान पर ठंडा कर चॉकलेट मिलाएं।

आप इस चॉकलेट ग्रैनोला ब्रेड को दूध या दही के साथ मिलाकर खा सकते हैं। यहीं नहीं ये शाम के स्नैक्स में बच्चे काफी पसंद करेगें। आप चाहे तो इसे चॉकलेट सीरप के साथ सर्व कर बच्चों को एक छोटी सी ट्रीट दे सकते हैं।

Exit mobile version