बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए आईपीएल 2021 को सस्पेंड किया गया। लेकिन इसके बाद ही बीसीसीआई सवालों के घेरे में आ चुका है और कई दिग्गज सवाल उठाते हुए नजर आ रहे हैं कि आखिरकार भारत की स्थिति को देखते हुए आईपीएल को कहीं और क्यों नहीं आयोजित कराया गया।
Ipl स्थगित करने पर सुरेश रैना बोले, मैं इसके समर्थन में हूँ क्योंकि…
जिसके बाद ही इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट कप्तान नासिर हुसैन का नाम भी शामिल हो चुका है। नासिर का मानना है कि आईपीएल को बंद करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। उन्होंने ये भी कहा कि खिलाड़ी मूर्ख नहीं हैं, सभी क्रिकेटरों को भारत में कोविड -19 स्थिति के बारे में पता था।
सुप्रीम कोर्ट ने निरस्त किया मराठा आरक्षण, बताया समानता के अधिकार का उल्लंघन
इतने सारे स्थानों पर बायो सिक्योर बबल के टूटने के बाद तो बिल्कुल नहीं। यह क्रिकेट के खेल से कहीं अधिक बड़ा हो गया है। खिलाड़ी मूर्ख नहीं हैं और न ही असंवेदनशील। उन्हें पूरी जानकारी होती कि भारत में क्या चल रहा है।” आगे लिखते हुए उन्होंने कहा, “मैं खिलाड़ियों की आलोचना नहीं कर रहा हूं, लेकिन इसे बंद करना जरूरी था। इतना ही नहीं वे बोले बीसीसीआई ने टूर्नामेंट को भारत में करवाकर सबसे बड़ी गलती की। छह महीने पहले, उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात में एक आईपीएल आयोजित किया था और वह शानदार रहा था।”