Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बच्चों के लिए बनाए ठंडी-ठंडी मलाई कुल्फी, खाकर हो जाएंगे फैन

Sour cream Kulfi made at home, you will become a fan after eating

Sour cream Kulfi made at home, you will become a fan after eating

खाने के बाद मीठे में जरूर बनाए मलाई पिस्ता कुल्फी (Malai Kulfi) , जो बच्चे से लेकर बड़े सभी को काफी पसंद होती है। ऐसे में आज हम घर पर ही मलाई पिस्ता कुल्फी (Malai Kulfi) बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। यह खाने में काफी टेस्टी होती है। इसके साथ ही इसे बनाना भी बहुत आसान होता है। तो आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका।

Malai Kulfi बनाने की सामग्री

Malai Kulfi बनाने की विधि

– इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले मीडियम आंच पर पैन में दूध डालकर गरम करने के लिए रखें।
– जब दूध गाढ़ा होने लगे तो इसमें चीनी डालकर इसके घुलने तक पका लें।
– जब दूध आधा रह जाए तो इसमें मलाई डालकर 2 मिनट के लिए पका लें।
– फिर 2 मिनट बाद पिस्ता और इलायची पाउडर डालकर मिलाएं और गैस बंद कर दें।
– इसके बाद जब दूध पूरी तरह से ठंडा हो जाए तब मिक्सचर को कुल्फी के सांचों में डालकर ढक्कन से कवर कर दें।
– अब 7-8 घंटों के लिए इसे फ्रीजर में रखें।
– तय समय के बाद फ्रिज से सांचे निकालें और इसे कुछ देर के लिए गुनगुने पानी में डाल दें।
आपकी कुल्फी तैयार है।

ऐसे बनाएं स्पेशल रेस्टोरेंट स्टाइल कड़ाही पनीर, नोट करें ये खास रेसिपी

 

Exit mobile version