नई दिल्ली| मलाइका अरोड़ा ने कोरोना वायरस से जंग जीत ली है, लेकिन इससे लड़ना उनके लिए आसान नहीं था। मलाइका ने बताया कि कोरोना से संक्रमित होने के बाद उन्हें किन हालातों का सामना करना पड़ा। मलाइका ने बताया कि वह एक दिन में 18 घंटे सोती थी सिर्फ खाना खाने के लिए उठती थीं।
अब्दुल्ला आजम छह वर्ष तक नहीं लड़ सकेंगे चुनाव!, राष्ट्रपति को गया लिखा पत्र
मुंबई मिरर से बातचीत में मलाइका ने कहा- ‘जब मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया तो मेरे दिमाग में सबसे पहली बात यह आई कि मेरे घर पर सभी सेफ हों, क्योंकि इस बात का खतरा अधिक रहता है कि कहीं आप उनके सम्पर्क में न आ जाएं। यह सुनिश्चित करने के लिए कि मेरी वजह घर के लोग संक्रमित न हो, मैंने टेस्ट के बाद सबसे पहले खुद को अपने कमरे में बंद कर लिया।’
‘शुरुआत में कुछ दिन अजीब रहे। मैं काफी शॉक्ड थी। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या हो गया है, क्योंकि इसके लिए पहले से कोई भी तैयार नहीं रहता है। ऐसा लगा मानों जैसे बिजली का झटका लगा हो। शुरुआत में आप काफी बीमार और कमजोर महसूस करते हो। काफी स्ट्रॉन्ग दवाइयां चलती हैं। मैं एक दिन में 18 घंटे सोती थी और सिर्फ खाने के लिए उठती थी। डॉक्टर्स ने मुझे रेस्ट करने और हेल्दी खाना खाने के लिए कहा था।’
जल्द दूर होगी पानी की कमी व सीवरेज संबंधी समस्या: दिल्ली
मलाइका ने आगे कहा कि खाना मेरे कमरे के बाहर रख दिया जाता था जो कि पूरी तरह से डिस्पॉजिबल होते थे। मैं वेजिटेरियन हूं, मैं काफी समय से शाकाहारी फूड ही खा रही हूं, लेकिन डॉक्टर ने कहा कि मुझे अपनी स्ट्रेन्थ बढ़ाने की जरूरत है तो मैंने अपनी डाइट में बदलाव किया। मैंने डेयरी फूड और चिकन सूप लेना शुरू कर दिया।