Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मलाइका अरोड़ा को फैंस ने किया ट्रोल, तो बहन अमृता ने लगाई क्लास

malaika arora sister amrita arora

मलाइका अरोड़ा बहन अमृता अरोड़ा

नई दिल्ली| मलाइका अरोड़ा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कई लोग उन्हें ट्रोल कर रहे थे। वहीं सोशल मीडिया पर उनकी कोरोना रिपोर्ट वायरल हो रही थी। मलाइका की बहन अमृता अरोड़ा ने उन लोगों की क्लास लगाई है जो मलाइका की रिपोर्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे थे।

BMC के छापे पर कंगना रनौत बोलीं- मेरे सपने के टूटने का वक्त आ गया

अमृता ने लिखा, ‘क्या मलाइका का रिजल्ट पोस्ट करने का किसी के लिए कोई मतलब है? वह एक जिम्मेदार नागरिक हैं इसलिए उन्होंने खुद डिक्लेयर किया। इसे डिस्कस करने में मजे की क्या बात है? लोग यह अनुमान लगा रहे हैं कि उन्हें यह कैसे और कब हुआ। किसी ने लाफिंग इमोजी के साथ इसे शेयर किया तो कुछ ने तो यह तक कह दिया कि वह डिजर्व करती थीं। क्यों क्यों क्यों!’

अमृता ने आगे लिखा, ‘सवाल यह है कि उनकी रिपोर्ट लीक कैसे हुई।’ इसी के साथ उन्होंने डॉक्टर और पेशंट के बीच की गोपनीयता को लेकर सवाल भी उठाए हैं।

मलाइका ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा था, ‘आज मेरी कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं अभी ठीक हूं और खुद को घर पर क्वारंटाइन कर लिया है। मैं आप सभी से रिक्वेस्ट करती हूं कि आप सभी अपना ध्यान रखें। आपके सपोर्ट के लिए धन्यवाद।’

 

इससे पहले अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया पर अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी। अर्जुन ने लिखा था, ‘यह मेरी ड्यूटी है कि मैं आपको बताऊं कि मैंने अपना कोरोना टेस्ट कराया था और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं पूरी तरह से ठीक हूं और मेरे अंदर इसके कोई लक्षण नहीं है। मैंने खुद को घर में आइसोलेशन पर रखा है। इसके लिए मैंने डॉक्टर और बीएमसी से सलाह ली है। मैं आप सभी को सपोर्ट करने के लिए धन्य्वाद कहता हूं। मैं आपको अपनी हेल्थ अपडेट देता रहूंगा।’

Exit mobile version