मुंबई। बॉलीवुड की सुपर हॉट एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ( Malaika Arora) की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। मलाइका के हर अंदाज को फैन्स पसंद करते हैं और उनके फोटोज- वीडियोज पर खूब प्यार लुटाते हैं।
मलाइका के स्टाइल स्टेटमेंट की फैन्स खूब तारीफ करते हैं और उन्हें फॉलो भी करते हैं। मलाइका जब भी कहीं स्पॉट होती हैं तो उनके फोटोज और वीडियोज वायरल हो जाते हैं। ऐसे में एक बार फिर मलाइका के लेटेस्ट फोटोज वीडियोज वायरल हो रहे हैं और इस बार वजह उनकी कपड़ों की कीमत भी है।
नेहा शर्मा ने ढाया कहर, लहंगे संग ब्रालेट में दिखा किलर अंदाज
दरअसल सेलेब्स अक्सर महंगे- महंगे ब्रांड्स के कपड़े और एक्सेसरीज का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में हाल ही में मलाइका अरोड़ा गूची (Gucci) के कपड़ों में नजर आईं। फोटोज और वीडियोज में मलाइका गूची के शॉर्ट्स और जैकेट पहने नजर आ रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मलाइका ने गूची जीजी सुप्रीम प्रिंट सिल्क शॉर्ट्स पहने हैं, जिसकी कीमत करीब एक लाख सात हजार रुपये हैं। वहीं दूसरी ओर मलाइका की गूची जीजी सुप्रीम प्रिंट सिल्क जैकेट की कीमत करीब एक लाख 35 हजार रुपये है। यानी मलाइका ने करीब 2.40 लाख रुपये के कपड़े पहने हैं।









