Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मलाइका ने एक बार फिर से बोल्ड लुक में दिखाया जलवा

मलाइका अरोड़ा

मलाइका अरोड़ा

लाइफस्टाइल डेस्क। लंबे समय के बाद एक बार फिर से टेलीविजन के धारावाहिकों की शूटिंग शुरू हो गई है। इस लिस्ट में बहुत सारे सीरियल शामिल है। ऐसे में सितारों का भी जलवा एक बार फिर से दिखना लाजिमी है। मलाइका अरोड़ा भी पूरी तैयारी के साथ अपने रियलिटी शो की शूटिंग के लिए निकल पड़ी है। जहां पर लंबे वक्त के बाद वो अपने खास बोल्ड लुक में फैंस का दिल लूटने के लिए तैयार दिखीं।

मलाइका ने कॉपर सिल्वर कलर की शार्ट ड्रेस में ऐसा जलवा बिखेरा की सब उनके फैन हो गए। शूटिंग के लिए तैयार मलाइका ने कॉपर सिल्वर कलर की वेरी शार्ट ड्रेस कैरी की थी। जिसकी हाई नेक और फुल स्लीव उसे खास लुक देने के लिए काफी थी। वहीं इस शार्ट ड्रेस के साथ जालीदार लांग शॉक्स को पेयर कर वो काफी खूबसूरत दिख रही थीं ये। मलाइका की ये तस्वीरें उनकी स्टाइलिस्ट ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

मलाइका की ये सुपर ग्लैमरस ड्रेस डिजाइनर Malaklezzewy की डिजाइन की हुई है। मलाइका इस डिजाइनर की शार्ट ड्रेस में पहले भी जलवे दिखा चुकी हैं। वहीं मलाइका इस खूबसूरत ड्रेस को पहनकर डांस कर रही थीं। बात करें मेकअप और एक्सेसरीज की तो नो एक्सेसरीज और बालों में सिंपल पोनीटेल भी मलाइका की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए काफी थे।

कुछ दिनों पहले ही मलाइका अपने पेट डॉगी को वॉक पर लेकर निकली थीं। इस दौरान भी उन्होंने ऐसी ड्रेस पहनी थी। जिसे लेकर वो खूब सुर्खियां बटोरी थीं। दरअसल, मलाइका ने ट्रेडिशनल कुर्ते को शार्ट ड्रेस की तरह कैरी किया था।

जिसे वो इतना स्मार्टली पहने दिखीं कि हर कोई उनके फैशन सेंस की तारीफ कर रहा था। मलाइका ने फैशन ब्रांड मलमल का कफ्तान स्टाइल कुर्ता पहना था। जिसके स्लीव और आखिरी किनारों (हैमलाइन) पर लैस वर्क किया गया था। वहीं इस कुर्ते की कीमत भी बहुत ज्यादा नहीं थी।

Exit mobile version