Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मलाला को आतंकी ने फिर दी गोली मारने की धमकी, कहा- इस बार बच नहीं पाएगी

Malala Yousafzai

Malala Yousafzai

नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई को एक बार फिर गोली मारने की धमकी दी गई है। 2012 में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के जिस आतंकी एहसानुल्लाह एहसान ने मलाला को गोली मारी थी उसी ने जेल से भागने के बाद फिर मलाला को धमकी दी है और कहा है कि इस बार वह बच नहीं पाएगी। इस धमकी के बाद मलाला ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान और सेना को घेरा है और पूछा कि आखिर वह बचकर निकल कैसे गया?

टीटीपी के पूर्व प्रवक्ता ने 9 साल पहले मलाला को गोली मार दी थी। हालांकि उस हमले में किसी तरह मलाला की जान बच गई थी। हाल ही में एहसानुल्ला ने ट्विटर पर लिखा, ”अगली बार कोई गलती नहीं होगी।” ट्विटर ने बुधवार को आतंकी के ट्विटर अकाउंट को हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया।

रेल रोकना कितना उचित, इस बावत सोचना जरूरी

सबसे कम उम्र की नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला ने ट्वीट किया, ”यह तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान का पूर्व प्रवक्ता है जिसने मुझ पर और अन्य कई निर्दोष लोगों पर हमले की जिम्मेदारी ली थी। अब लोगों को सोशल मीडिया पर धमकी दे रहा है। वह कैसे बच गया इमरान खान और पाक सेना।”

अहसान पाकिस्तान की जेल से पिछले साल 11 जनवरी को भाग निकला था। इसको लेकर पाकिस्तान में काफी रोष प्रगट किया गया था। विपक्षी दलों से लेकर अमेरिका तक ने इमरान खान सरकार और पाकिस्तान से सवाल पूछे थे। जनवरी 2020 में एहसान ने एक ऑडियो संदेश भी जारी किया था जिसमें उसने बताया था कि किस वजह से जेल से भागने में सफल रहा है।

Exit mobile version