Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मलयालम अभिनेता कोट्टायम प्रदीप का निधन, दिल का दौरा पड़ने से हुई मृत्‍यु

kottayam pradeep

kottayam pradeep

मलयालम| मलयालम (Malayalam) अभिनेता कोट्टायम प्रदीप ( Kottayam  Pradeep ) का गुरुवार को दिल का दौरा (heart attack) पड़ने से निधन हो गया। पृथ्वीराज सुकुमारन ने अभिनेता को सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी है।

मलयालम (Malayalam) अभिनेता कोट्टायम प्रदीप (Kottayam Pradeep) का गुरुवार को दिल का दौरा (heart attack) पड़ने से निधन हो गया। वे 61 वर्ष के थे। कोट्टायम प्रदीप (Kottayam Pradeep) के आकस्मिक निधन से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री को झटका लगा है। उनके परिवार में पत्नी माया और दो बच्चे हैं।

मलयालम सिनेमा के एक्टर अनिल नेदुमंगडु की पानी में डूबने से मौत

पृथ्वीराज सुकुमारन ने अभिनेता को सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी है। गुरुवार तड़के सीने में दर्द होने पर एक्टर को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।

2001 में किया(Kottayam Pradeep) एक्टिंग डेब्यू जूनियर कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू करने वाले प्रदीप (Kottayam Pradeep)  ने 2001 में आइवी ससी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘ईई नाडु इनले वरे’ से अपने अभिनय की शुरुआत की थी। विन्नैथंडी वरुवाया, आदु, वडक्कन सेल्फी, कट्टप्पनयिले ऋथिक रोशन, थोपिल जोप्पन और कुंजिरमायणम उनकी कुछ महत्वपूर्ण फिल्में थीं।

मशहूर मलयालम संगीतकार एमके अर्जुन का 84 साल की उम्र में निधन

सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार जीता  एक्टर के प्रशंसक और मशहूर हस्तियां ट्विटर पर श्रद्धांजलि दे रही हैं। उनका नाम वैसे तो प्रदीप केआर था लेकिन वे कोट्टायम प्रदीप (Kottayam Pradeep) नाम से फेमस थे। उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में कॉमेडी किरदार ही निभाए। उन्होंने अब तक करीब 70 फिल्मों में काम किया था। प्रदीप (Kottayam Pradeep) ने फिल्म में विभिन्न भूमिकाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार भी जीता था।

Exit mobile version