बमाको। माली के मध्य क्षेत्र के माेप्ती में रैपिड सर्विलांस एंड इंटरवेंशन ग्रुप का एक वाहन विस्फोटक से टकराने पर उसके चार जेनदार्म की मौत हो गयी और अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए है। यह दुर्घटना रविवार को हुई।
माली नेशनल जेनदामेरी ने सोमवार को इस दुर्घटना पुष्टि की है।
विकास मंत्री रमेश ने पीएम को लिखा पत्र, JEE-NEET 2020 परीक्षा को टालने की मांग
उन्होंने बताया कि बांदियागारे इलाके में उनका वाहन विस्फोटक से टकरा गया था। नेशनल जेंदामेरी ने इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है।
माली में राजनीतिक अस्थिरता के बीच किसी भी व्यक्ति या समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।