प्रधानमंत्री आवास योजना के लक्ष्य को सही तरीके से लागू करके रिकार्ड बनाने वाली मलिहाबाद नगर पंचायत को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया।
वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान यह सम्मान दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना बेहतरीन प्रदर्शन कर लखनऊ ही नहीं समूचे प्रदेश का नाम पूरे देश में रोशन किया है जिसे अवध शिल्प ग्राम में वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से दिया गया।
नगर पंचायत अध्यक्ष अस्मत आरा खान की कड़ी मेहनत योजना की निरन्तर निगरानी और कर्मचारियों को लगातार निर्देश के बदौलत पूरे देश मे प्रथम स्थान प्राप्त करने का गौरव मलिहाबाद ने अपने नाम किया। अधिशाषी अधिकारी प्रेम नारायण ने बताया कि सरकार की मंशानुरूप और अध्यक्ष महोदया के नेतृत्व में बेहतरीन प्रदर्शन के चलते मिला यह पुरुष्कार काफी गौरवान्वित करने वाला है।
पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुई फायरिंग, किशोरी घायल
वर्ष 2015 से शुरू हुई योजना में अब तक कुल 1319 लाभार्थियों को चयनित किया गया है। जिसमें 558 लाभार्थियों के आवास पूर्ण हो चुके हैं 761 आवास जल्द ही पूर्ण हो जाएंगे। इस योजना में बनने वाले आवासों की कुल लागत 3 लाख पैतीस हजार 698 रुपये है।