Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मलिहाबाद पुलिस ने -के नियमों का पालन कराने हेतु लोगो से की अपील

Malihabad police appealed

Malihabad police appealed

लखनऊ। उपजिलाधिकारी मलिहाबाद के नेतृत्व में तहसीलदार शम्भू शरण व सीओ मलिहाबाद योगेंद्र कुमार ने तहसील क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा बाजार व चौक चौराहों पर कोरोना प्रोटोकॉल व कोविंड19 के नियमों को पालन कराने हेतु लोगो से की अपील ।

बताते चलें कि प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बाद डीएम अभिषेक प्रकाश ने फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जनता से अपील की कोरोना सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का इस्तेमाल करें। ताकि कोरोना की स्थिति नियंत्रित रहे।

उन्होने कहा कि देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले बढऩे के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है आईएएस/एसडीएम मलिहाबाद प्रणता ऐश्वर्या ने लोगों से अपील की है कि वे अति आत्मविश्वास में नहीं आएं। कोरोना को लेकर जारी प्रोटोकॉल का पालन करें। फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

लखनऊ: इलाज न मिलने से अधिवक्ता की मौत, आक्रोशित वकीलों ने लगाया जाम

मास्क का अनिवार्य रूप से इस्तेमाल करें। ताकि कोरोना की स्थिति नियंत्रित रहे मलिहाबाद तहसील क्षेत्र के कस्बा बाजार व चौक चैराहो पर कोरोना प्रोटोकॉल पालन कराने के दौरान एसडीएम ने कहा कि जिले में कोरोना पुनः फिर पैर पसार रहा है ।

पिछले कई दिनों से पॉजिटिव केसो की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही हैं। कई राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढऩे पर सतर्कता जरूरी है। लोग पिछले कुछ माह से कोरोना को लेकर अति आत्मविश्वास में हैं। इसे देखते हुए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल के अनुपालन को लेकर अभियान भी चलाया जा रहा है। भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर लोगों के जमावड़े को नियंत्रित किया जाएगा। किसी तरह के आयोजन में अधिक लोगों के एकत्रित होने की संभावना पर अनुमति नहीं दी जाएगी। आयोजनों की अनुमति देने से पहले इसमें शामिल होने वाले व्यक्तियों पर उनके विरुद्ध जुर्माना व कठोर कार्यवाही भी की जा सकती हैं।

Exit mobile version