Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लाल किले के कार्यक्रम में खाली रही कांग्रेस अध्यक्ष खरगे की कुर्सी, बोले- मैं वहां जाता तो…

Mallikarjun Kharge

Mallikarjun Kharge

नई दिल्ली। दिल्ली के लाल किला परिसर में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) का मुख्य कार्यक्रम हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) सहित कई दिग्गज इस कार्यक्रम में शामिल हुए। लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge ) इस समारोह में शिरकत नहीं कर सके। हालांकि, बाद में कांग्रेस की तरफ से बयान जारी कर इसकी वजह बताई गई।

लाल किले में हुए समारोह के दौरान खड़गे (Mallikarjun Kharge ) की कुर्सी खाली देखी गई। बाद में कांग्रेस की तरफ से सफाई देते हुए बताया गया,’खड़गे को अपने घर और कांग्रेस पार्टी दफ्तर में तिरंगा फहराना था। इसलिए वह लाल किले में होने वाले समारोह में शामिल नहीं हो पाए। अगर वह लाल किले के समारोह में जाते तो वह घर और पार्टी दफ्तर में ध्वजारोहण करने समय से नहीं पहुंच पाते।

‘ये भारत न रूकता है, न थकता है, न हांफता है और न ही ये भारत हारता है..’, लाल किले के प्राचीर से बोले पीएम मोदी

सुरक्षा कारणों के चलते वह लाल किले से जल्दी नहीं निकल सकते थे। उन्हें कम से कम दो घंटे तक वहां पर रहना ही पड़ता। उन्होंने आगे कहा कि वह शाम को राष्ट्रपति आवास में मौजूद रहेंगे।

Exit mobile version