Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मंच पर अचानक बेहोश होकर गिरे खरगे, बोले – मोदी को सत्ता से हटाए बिना नहीं मरुंगा

Mallikarjun Kharge

Mallikarjun Kharge

जम्मू। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) रविवार को जम्मू में भाषण देते हुए बेहोश होकर गिर पड़े। जसरोटा विधानसभा क्षेत्र के बरनोटी में संबोधन के दौरान बेहोश हो गए। इसके बाद मंच पर गिर पड़े। इसके बाद उन्हें कुछ मिनट के लिए भाषण रोकना पड़ा।

तब तक नहीं मरूंगा जब तक मोदी को सत्ता से हटा नहीं लूंगा

कुछ देर बाद उन्होंने (Mallikarjun Kharge) बैठकर कुछ मिनट भाषण दिया, लेकिन बीच में फिर रुक गए। बाद में उन्होंने खड़े होकर 2 मिनट भाषण दिया। जाते-जाते सबको यह कहकर संबोधन किया कि वह 83 साल के हैं अभी मरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि तब तक नहीं मरूंगा जब तक मोदी को सत्ता से हटा नहीं लूंगा।

मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि देश में नेहरू जी ने बड़े-बड़े संस्थान बनवाए, कारखाने लगवाए। उन्होंने देश में सड़क, रेल और विकास से जुड़े कई काम किए, जिससे तरक्की हुई। UPA की सरकार में जम्मू-कश्मीर में पीर पंजाल की टनल समेत विकास के कई काम हुए। मनरेगा, फूड सिक्योरिटी एक्ट आया। बच्चों को मुफ्त शिक्षा का अधिकार दिया। नरेंद्र मोदी ने विकास के नाम पर जनता को केवल बेरोजगारी, महंगाई और अत्याचार दिया।

अब अमित शाह कहते हैं कि हम 5 लाख नौकरियां देंगे

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि  BJP ने जम्मू-कश्मीर के लोगों से बहुत सारे वादे किए, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। अब अमित शाह कहते हैं कि हम 5 लाख नौकरियां देंगे। लेकिन सवाल है कि 10 साल में आपने क्या किया, क्यों नौकरियां नहीं दीं? जम्मू-कश्मीर में 65% सरकारी पद खाली हैं, इतने साल में आपने इन पदों को क्यों नहीं भरा? असलियत ये है कि ये केवल लोगों को गुमराह करना चाहते हैं।

अक्‍टूबर में इतने दिनों के लिए बंद रहेंगे बैंक, फटाफट निपटा लीजिए काम

नरेंद्र मोदी कहते थे कि हर साल 2 करोड़ नौकरियां देंगे। विदेशों से काला धन लाएंगे। सबके खाते में 15-15 लाख आएगा। खरगे ने कहा कि नरेंद्र मोदी अपने इन वादों को पूरा नहीं कर पाए। जो व्यक्ति झूठ बोलता है, जनता उसे कभी माफ नहीं करती है। जम्मू-कश्मीर की जनता भी नरेंद्र मोदी को कभी माफ नहीं करेगी। आगामी 1 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर में आखिरी चरण का चुनाव है, जिसमें आप सभी जम्मू-कश्मीर का भाग्य लिखने जा रहे हैं। मेरी अपील है कि आप हमारे उम्मीदवार ठाकुर बलबीर सिंह जी को भारी बहुमत से जिताएं।

Exit mobile version