Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CWC की बैठक में खरगे ने लगाई नेताओं की क्लास, राहुल गांधी को भी दे दी नसीहत

Mallikarjun Kharge

Mallikarjun Kharge

नई दिल्ली। कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) पूरे फॉर्म में दिखे। बैठक में उन्होंने राहुल गांधी को नसीहत देने के साथ-साथ कई बड़े नेताओं की क्लास लगाई। आखिर में राहुल ने खरगे की बात मान ली। दरअसल, CWC में राहुल गांधी ने चुनावी हारों का जिक्र करते हुए कहा कि हार से घबराना नहीं है। कांग्रेस हमेशा पुनर्जन्म लेने वाली पार्टी है और आगे भी रहेगी। इस पर तपाक से खरगे ने मुस्कुराते हुए कहा कि नहीं कांग्रेस अजर अमर है, जो अजर अमर होता है, उसे पुनर्जन्म की जरूरत नहीं होती। इस पर तुरंत राहुल ने कहा कांग्रेस अजर अमर है, ये बात सही है। मैं तो मुद्दे सामने आने पर, हार मिलने पर कांग्रेस नए सिरे से फिर लौटेगी उसकी बात कर रहा था।

खरगे (Mallikarjun Kharge) ने कांग्रेस के सियासी रणनीतिकार और सर्वे करने वाले सर्वे सर्वा पार्टी के पदाधिकारी सुनील कोनूगोलु को धो दिया। राहुल-प्रियंका के सामने खरगे ने कांग्रेस के पदाधिकारी बने सियासी रणनीतिकार सुनील कोनूगोलु को निशाने पर लिया। खरगे ने कहा कि बताते कुछ हो होता कुछ है। कई चुनावों से देख रहा हूं। अब तुम्हारे रिकॉर्ड के साथ बोलूं तो जहां बोलते हो जीत वहां मिलती है हार। ऐसे तो अंदाज लगाकर एक आध सही निकल जाता है, लेकिन सिस्टम तो तुम्हारा कतई ठीक नहीं है।

खरगे (Mallikarjun Kharge) ने कांग्रेस संगठन के बड़े नेता और झारखंड में चुनाव हारे अजॉय कुमार को भी निशाने पर लिया। अजॉय कुमार ने जब संगठन और चुनाव को लेकर बेहतर करने के लिए सुझावों की फेहरिस्त बतानी शुरू की, तो फिर सियासी फॉर्म में खुलकर बैटिंग करने उतरे 84 साल के खरगे ने कहा कि पिछले कई सालों से कई राज्यों के प्रभारी रहे हैं। कई चुनाव लड़े हैं, जीते कम हारे ज्यादा हैं। ये ज्ञान वहां क्यों नहीं इस्तेमाल करते।

Cyclone Fengal: तमिलनाडु-पुडुचेरी से आज टकराएगा ‘फेंगल’, स्कूल-कॉलेज बंद, भारी बारिश

वहीं, जब खरगे ने राहुल से सकारात्मक लेकिन सियासी आमना सामना किया और राहुल ने खरगे की बात मान ली। वहीं, खरगे ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहन प्रकाश को भी आड़े हाथ लिया। मोहन प्रकाश ने जब कांग्रेस की वापसी के लिए सुझावों पर बोलना शुरू किया, कुछ कड़े फैसलों की बात की, तो फ्रंटफुट पर खेल रहे खरगे ने दो-टूक कहा कि आप तो सालों से संगठन के तमाम जगहों और राज्यों के प्रभारी रहे हैं इसलिए ये सलाह आपने बिहार, महाराष्ट्र से लेकर तमाम राज्यों में पहले लागू कर लेनी थी। उसका फायदा होता तो फिर यहां बताते।

कुल मिलाकर खरगे फुल फॉर्म में दिखे और कांग्रेस की कमियां सुधारकर बड़े कदम लेने का इशारा दिया।

Exit mobile version