नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने असम में भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सुरक्षा को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है और इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह भी किया है।
श्री खडगे (Mallikarjun Kharge) ने अपने पत्र में 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई भारत छोड़ो न्याय यात्रा का जिक्र करते हुए बताया कि यह यात्रा देश की विभिन्न हिस्सों से होते हुए मुंबई तक जाएगी। यात्रा का मकसद देश की जनता के बीच न्याय और सद्भावना को बढ़ावा देना है।
उन्होंने असम में यात्रा में आ रही दिक्कतों का जिक्र करते हुए कहा , “कई मौकों पर असम पुलिस सुनियोजित ढंग से खड़ी रही और उसने उपद्रव कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को श्री गांधी के निकट पहुंचने दिया। सुरक्षा घेरे को तोड़ने के कई सबूत होने के बावजूद किसी भी शरारती तत्व की गिरफ्तारी नहीं हुई और कई मामलों की अब तक जांच भी शुरू नहीं हुई।”
राहुल गांधी ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने का किया स्वागत
उन्होंने श्री शाह से मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और पुलिस महानिदेशक को यह सुनिश्चित करने का निर्देश देने का आग्रह किया कि ऐसी कोई घटना फिर नहीं हो। उन्होंने गृह मंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप करने और श्री गांधी तथा उनके साथ यात्रा में शामिल लोगों को सुरक्षा देने का आग्रह किया है।