सहालग के सीजन में मलमास की वजह से ठहराव आने के साथ ही भारतीय सर्राफा बाजार की तेजी पर भी ब्रेक लगता नजर आने लगा है। आज लगातार दूसरे दिन सर्राफा बाजार में कमजोरी का रुख बना रहा। हालांकि आज की कमजोरी मामूली स्तर पर ही रही। मौजूदा वैश्विक माहौल में अगले साल मकर संक्रांति तक सर्राफा बाजार में और तेजी आने की संभावना कम है।
भारतीय सर्राफा बाजार में आज सोने (Gold) की कीमत में अलग-अलग श्रेणियों में 9 रुपये प्रति 10 ग्राम से लेकर 6 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की मामूली गिरावट दर्ज की गई। इसी तरह चांदी की कीमत भी आज 261 रुपये प्रति किलोग्राम तक फिसल गई। इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक घरेलू सर्राफा बाजार में आज कारोबारी यानी 24 कैरेट (999) सोने की औसत कीमत 9 रुपये की कमजोरी के साथ गिर कर 53,885 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई।
इसी तरह 23 कैरेट (995) सोने (Gold Rate) की कीमत भी 9 रुपये की नरमी के साथ 53,670 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई। जेवराती यानी 22 कैरेट (916) सोने की कीमत में आज 8 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई। इसके साथ ही 22 कैरेट सोना 49,358 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा 18 कैरेट (750) सोने की कीमत आज प्रति 10 ग्राम 7 रुपये सुस्त होकर 40,413 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गई। 14 कैरेट (585) सोना आज 6 रुपये कमजोर होकर 31,522 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया।
सर्राफा बाजार में सोने की तरह चांदी (Silver) की कीमत में भी नरमी का रुख बना रहा। आज के कारोबार में चांदी (999) की कीमत में 261 रुपये प्रति किलोग्राम की कमजोरी आ गई। इस कमजोरी के कारण इस चमकीली धातु की कीमत आज गिरकर 66,307 रुपये प्रति किलोग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में जारी उथल-पुथल के कारण सोने और चांदी कीमत पर लगातार दबाव बना हुआ है। हालांकि, भारत में शादी ब्याह के सीजन की वजह से पिछले करीब सवा महीने से तेजी का रुख बना हुआ था, लेकिन मलमास के कारण भारतीय सर्राफा बाजार पर एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय बाजार का दबाव हावी हो सकता है। ऐसा होने पर आने वाले दिनों में सोने चांदी की चाल काफी हद तक अंतरराष्ट्रीय बाजार की तर्ज पर ही चलती नजर आ सकती है।