मिर्जापुर में शादी के नाम पर एक 13 साल की लड़की का सौदा करने का मामला सामने आया है। लड़की के मामा ने ही एक लाख रुपए में नेपाल के 40 वर्षीय व्यक्ति के साथ लड़की का रिश्ता तय कर दिया। इस सौदेबाजी के बारे में लड़की तक को पता नहीं था। शादी की सुगबुगाहट जब ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने समाज कल्याण विभाग में फोन कर दिया। सूचना पर पहुंची टीम ने विवाह तो रुकवाया ही, पुलिस को बुलाकर दूल्हा समेत आठ लोगों को गिरफ्तार करवा दिया है।
दरअसल, मामला लालगंज थाना क्षेत्र के बिजुरी कोटा गांव का है। यहां एक आदिवासी कोल जाति का परिवार रहता है। इसमें एक 13 वर्षीय बेटी भी है। इसके घर एक मुंहबोले मामा का आना जाना था। इसी मुुंहबोले मामा ने लड़की के पिता को भरोसे में लेकर उसकी बेटी की शादी तय करने का लालच दे दिया। साथ ही यह भी कहा कि इस शादी के एवज में उसे एक लाख रुपया मिलेगा। उसने परिवार वालों को बताया कि सीतापुर से बारात आएगी। लड़की का बाप भरोस में आ गया और पैसे के लालच में राजी हो गया। इसके बाद उसने नेपाल के एक व्यक्ति से उसकी शादी तय कराई। बताया जा रहा है कि उसने इस शादी के नाम पर एक लाख से कहीं ज्यादा पैसे लिए हैं। पुलिस पूछताछ कर रही है।
कुंभ कोविड टेस्ट मामले में SIT ने शुरू की जांच, मेला प्रशासन के कई अफसर निशाने पर
शुक्रवार को नेपाल के सीतापुर निवासी 40 वर्षीय भानू शुक्ला कक्षा आठ मे पढ़ने वाली 13 साल की आदिवासी कोल जाति की नाबालिक लड़की को अपनी दुल्हन बनाने पहुंच गया। उसके साथ पांच सात लोग थे। ये अंजान लोग जब गांव में पहुंचे तो उन्हें शादी कीक जानकारी हुई। तो उन्होंने समाज कल्याण में फोन कर दिया। सूचना मिलने पर समाज कल्याण विभाग की अधिकारी शक्ति त्रिपाठी बिजुरी कोटा गांव जा पहुंची । वहां उन्होंने देखा कि विवाह का कोई माहौल नहीं है। बरात के नाम पर करीब 10 की संख्या में केवल पुरुष ही थे।
लड़की को शादी की कोई जानकारी नहीं
शक्ति त्रपाठी ने जब दुल्हन बनने वाली बालिका से पूछ तो वह बोली मुझे शादी की कोई जानकारी नहीं है। इसके बाद पुलिस को शिकायत की गई। पुलिस दूल्हा, लड़की के पिता समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है । महिला अधिकारी को आशंका है कि शादी के नाम पर नाबालिक का सौदा किया जा रहा था। जिसे समय से मिली सूचना पर बचा लिया गया । बारात आए लोगों से पूछताछ की जा रही है। जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों से कितनी लड़कियों को इस प्रकार प्रदेश या देश के बाहर भेजा गया इसकी भी जांच की जाएगी।