कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उदयपुर हत्याकांड (Udaipur Murder) की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होने बुधवार को ट्वीट कर उदयपुर की घटना की निंदा करते हुए कहा कि हिंसा और उग्रवाद को किसी रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता है। इसके साथ ही ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की।
बता दें कि राजस्थान के उदयपुर में मंगलवार को कथित रूप से नूपुर शर्मा समर्थक कन्हैया लाल की नृशंस हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद उदयपुर में भारी तनाव का माहौल है। हालात को काबू करने के लिए पूरे जिले में धारा 144 लागू करने के साथ ही शहर के धानमंडी, घंटाघर, हाथीपोल, अम्बामाता, सूरजपोल, भूपालपूरा व सविना पुलिस थाना क्षेत्रों में अगले आदेश तक के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है।
Violence and extremism are UNACCEPTABLE, no matter what!
I STRONGLY CONDEMN what happened in Udaipur.
As law takes its own course of action, I urge everyone to maintain peace.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) June 29, 2022
सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बुधवार की सुबह उदयपुर की घटना को लेकर ट्वीट करते हुए कहा, “हिंसा और उग्रवाद अस्वीकार्य हैं, चाहे कुछ भी हो! मैं उदयपुर में जो हुआ उसकी कड़ी निंदा करती हूं। जैसा कि कानून अपनी कार्रवाई कर रहा है, मैं सभी से शांति बनाए रखने का आग्रह करती हूं।” बता दें कि इसके पहले भाजपा की निलंबित नेता नुपूर शर्मा के विवादित बयान के बाद बंगाल के हावड़ा, मुर्शिदाबाद, नदिया और उत्तर 24 परगना के कई इलाकों में करीब चार दिनों तक दंगे होते रहे थे। काफी मशकत के बाद शांति वापस लौटी थी। इस कारण उदयपुर की घटना के बाद प्रशासन चौकस है।
कन्हैयालाल की हत्या के बाद बीजेपी के निलंबित प्रवक्ता नवीन जिंदाल को मिली धमकी
नबान्न के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार उदयपुर की घटना के बाद पश्चिम बंगाल के संवेदनशील जिलों में निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।उदयपुर की घटना को लेकर बंगाल में कोई घटना नहीं घटे। इसे लेकर पुलिस और प्रशासन को सर्तक कर दिया गया है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस की भी तैनाती की गई है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है, ताकि सोशल मीडिया के माध्यम से हिंसा को उकसाया नहीं जा सके।