कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने मंगलवार सुबह झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल में हुए रेल हादसे (Jharkhand Train Accident) पर दुख जताया।
सुश्री बनर्जी (Mamata Banerjee) ने एक्स पर कहा, “एक और भयावह रेल दुर्घटना! झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल में आज सुबह हावड़ा-मुंबई मेल पटरी से उतर गयी, परिणामस्वरूप कई मौतें और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए।”
उन्होंने (Mamata Banerjee) कहा, “मैं गंभीरता से पूछती हूं, क्या यही शासन है? लगभग हर सप्ताह डरावने सपनों का यह सिलसिला, रेलवे ट्रैक पर मौतों और लोगों के घायल होने का यह अंतहीन सिलसिला – हम इसे कब तक बर्दाश्त करेंगे? क्या केंद्र सरकार की बेरुखी का कोई अंत नहीं होगा?”
मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं शोक संतप्त परिवारों के लिए दुखी हूं, परिजनों के प्रति संवेदनाएं।”
‘पेपर लीक की तरह ही रेल हादसों का रिकॉर्ड बनाना चाहती है ये सरकार’, झारखंड ट्रेन हादसे पर बोले अखिलेश
गौरतलब है कि हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस के करीब 18 डिब्बे जमशेदपुर से करीब 80 किलोमीटर दूर बड़ाबम्बो के पास सुबह लगभग 03.45 बजे पटरी से उतर गये।