Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘रेप के दोषी को 10 दिन में मिलेगी सजा!’, ममता के बिल का समर्थन करेगी BJP

Mamta Banerjee

Mamta Banerjee

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर के RG Kar अस्पताल की डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले से पूरा देश स्तब्ध है। इस तरह की जघन्य घटनाओं को रोकने के लिए सख्त से सख्त कानून बनाए जाने की मांग की जा रही है। इस बीच ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की सरकार का सोमवार से विधानसभा का दो दिन का विशेष सत्र बुलाया गया है। इस विशेष सत्र के दौरान एक विधेयक पेश किया जाएगा जिसमें दुष्कर्म के दोषियों को 10 दिन के अंदर फांसी की सजा सुनिश्चित करने का प्रस्ताव है।

सूत्रों के मुताबिक, विशेष सत्र सोमवार को शुरू होगा और प्रस्तावित विधेयक मंगलवार को पेश किए जाने की पूरी संभावना है। मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा विधानसभा में ममता (Mamata Banerjee)  के इस कदम का समर्थन करेगी। वहीं, बीजेपी का कहना है कि उनकी पार्टी बलात्कार के खिलाफ पश्चिम बंगाल सरकार के विधेयक का समर्थन करेगी।

पश्चिम बंगाल विधानसभा का दो दिवसीय विशेष अधिवेशन सोमवार से शुरू हो रहा है। सोमवार को विधानसभा की कार्यवाही मृतकों को श्रद्धांजलि देने के बाद स्थगित कर दी जाएगी। बंगाल विधानसभा के स्पीकर बिमान बनर्जी ने बताया कि यह बिल विधानसभा के विशेष सत्र के आखिरी दिन मंगलवार को पेश किया जाएगा और इसी दिन इस पर चर्चा होगी और पारित होगा।

रेप के दोषी को 10 दिन में मिलेगी सजा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कुछ दिन पहले कहा था कि उनकी सरकार एंटी-रेप लॉ लाएगी, जिससे रेप के आरोपियों को दस दिन के भीतर मौत की सजा मिल सकेगी।

बांग्लादेश के हालात पर ममता बनर्जी की चेतावनी, भड़काऊ टिप्पणी न करने का दिया संदेश

बंगाल विधानसभा में पेश होने वाले एंटी रेप बिल का भारतीय जनता पार्टी समर्थन करेगी। बीजेपी भाजपा नेता सुकांत मजूमदार ने कहा कि हमने फैसला किया है कि ममता बनर्जी के इस विधेयक का समर्थन करेंगे। हालांकि, ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के इस्तीफे की मांग को लेकर विधानसभा के अंदर भी प्रदर्शन जारी रखा जाएगा।

Exit mobile version