Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुवेंदु अधिकारी ने दी ममता को मात, 1953 वोटों से जीता नंदीग्राम

subhendu adhikari

subhendu adhikari

देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव 2021 की मतगदना जारी है। इन 5 विधानसभा चुनावों में सबसे महत्वपूर्ण और चर्चित राज्य पश्चिम बंगाल रहा है। पश्चिम बंगाल में TMC और BJP दोनों ही अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे थे।

पश्चिम बंगाल का चुनावी रण तो ममता बनर्जी बहुमत के साथ जीतती नजर आ रही हैं। हालांकि, नंदीग्राम सीट में कांटे की कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। एक बार फिर शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को पीछे छोड़ दिया है।शुभेंदु अधिकारी, ममता बनर्जी से आगे चल रहे हैं। बता दें कि नंदीग्राम, अधिकारी परिवार का मजबूत गढ़ माना जा रहा है।

आखिरी राउंड तक सुवेंदु अधिकारी और ममता बनर्जी के बीच मुकाबला बेहद रोचक रहा। कभी ममता बनर्जी बढ़त बना ले रहीं थीं, तो कभी सुवेंदु अधिकारी आगे निकल जा रहे थे। आखिरकार 1953 वोटों से सुवेंदु अधिकारी ने ममता को मात दी है।

इसी बीच बंगाल में सुवेन्दु अधिकारी ने ममता (Mamata Banerjee) को नंदीगरम सीट पर मात देकर जीत हासिल की है। रुझानों की माने राज्य में ममता की सरकार बनना एकदम तय हो गया है। ममता बनर्जी सत्ता की हैट्रिक बनाने में लगभफ सफल हो गयी हैं। रुझानों में बढ़त देखते हुए देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ममता बेनर्जी को ट्वीट कर जीत की बधाई भी दी है।

बता दें, राज्य की 294 विधानसभा सीटों पर पहले चरण की शुरुआत 27 मार्च को हुई थी, जबकि आखिरी चरण का मतदान 29 अप्रैल को हुआ। बंगाल में चुनाव नतीजों के रुझानों में TMC की सरकार बनना लगभग तय हो गयी है।

1200 वोटों से नंदीग्राम सीट से जीतीं ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एक बार सत्ता संभालने जा रही हैं। ममता बनर्जी ने सुवेंदु अधिकारी को 1200 वोटों से परास्त कर दिया है।

राजनाथ सिंह ने दी बधाई

ममता बनर्जी की तीसरी बार जीत पर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें बधाई दी है। राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर ममता बनर्जी को बधाई दी। राजनाथ सिंह ने टीएमसी की जीत पर पार्टी को भी बधाई दी है।

ममता बनर्जी ने दिया साफ संदेश, मोदी-शाह अजेय नहीं

शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि पश्चिम बंगाल के रुझानों को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि ममता बनर्जी ने देश को साफ संदेश दिया है और वो ये कि मोदी-शाह अजेय नहीं है, उन्हें भी हराया जा सकता है।

तेजस्वी यादव ने दी बधाई

बिहार के युवा नेता तेजस्वी यादव ने ममता बनर्जी को पार्टी की तय जीत पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि पश्चिम बंगाल की “ममतामयी” जनता को कोटि कोटि बधाई व हार्दिक साधुवाद। आज जब पूरा देश कठिन परिस्थितियों से जूझ रहा है। पश्चिम बंगाल ने एक बार फिर अपनी ममता और भरोसा अपनी दीदी में ही देखा है। यह जनता के स्नेह और विश्वास की जीत है। उन्होंने आगे लिखा कि ममता बनर्जी के दृढ़ और कुशल नेतृत्व की जीत है।

 मनीष सिसोदिया ने ममता बनर्जी को दी बधाई

पश्चिम बंगाल में अबतक के रुझानों के मुताबिक टीएमसी को बढ़त मिलती हुई नजर आ रही है। इस बहुमत के आधार पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ममता बनर्जी को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ममता बनर्जी और टीएमसी को दिल से बधाई। आपने अथक लड़ाई लड़ी और लड़ाई लड़ने के लिए विकराल हमले झेले।

अरविंद केजरीवाल ने ममता बनर्जी को बधाई दी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ममता बनर्जी को बधाई दी। अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि ममता दीदी को ऐतिहासिक जीत की बधाई। वहीं उन्होंने पश्चिम बंगाल की जनता को भी बधाई दी है।

Exit mobile version