Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

योगी से मिलने जयपुर से पैदल गोरखपुर पहुंचे मामचंद

गोरखपुर। गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi ) के प्रति अटूट श्रद्धा और निष्ठा रखने वाले राजस्थान के जयपुर से मामचंद आनंद (Mamchand) पैदल ही गोरखपुर चले आये हैं।

वे यहां सिर्फ योगी आदित्यनाथ से मिलने आये हैं। गोरखनाथ मंदिर पहुंचे मामचंद नाथपंथ और योगी आदित्यनाथ से बेहद प्रभावित हैं। पेशे से ड्राइवर मामचंद अब इस पंथ में शामिल होकर अध्यात्म के मार्ग पर चलने को योगी आदित्यनाथ का मार्गदर्शन चाहते हैं।

जयपुर के रहने वाले मामचंद आनंद तीन बच्चों के पिता हैं। अब गृहस्थ से सन्यास लेकर अध्यात्म के गूढ़ रहस्यों को समझना चाहते हैं। उनका मानना है कि शिव अवतारी गुरु गोरक्षनाथ द्वारा प्रवर्तित नाथपंथ का ध्येय लोक कल्याण है। वर्तमान में गोरखनाथ पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ भी यूपी के मुख्यमंत्री के रूप में इस ध्येय को पूरा कर रहे हैं।

10 मार्च से ही होली खेल रही है प्रदेश की जनता: योगी आदित्यनाथ

वे जयपुर से पैदल सिर्फ इसलिए चल पड़े कि वह अपने नए साधना पथ के प्रति समर्पित रह सकें। मामचंद को उम्मीद है कि योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद उनके जीवन को नई दिशा मिल जाएगी।

Exit mobile version