Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ममता बनर्जी को अस्पताल से उचित दिशा-निर्देशों के साथ मिली छुट्टी

ममता बनर्जी Mamta Banerjee

ममता बनर्जी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। वह कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती थीं।

जिला पंचायत सदस्य पद के 400 उम्मीदवारों की पहली सूची आप ने जारी की

अस्पताल प्रशासन ने इस संबंध में कहा कि ममता बनर्जी पर इलाज का अच्छा असर हुआ है। उनके बार-बार अनुरोध किए जाने की वजह से उचित दिशा-निर्देशों के साथ उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। उन्हें सात दिन बाद फिर से जांच करवाने की सलाह दी गई है।

तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार राम दान ने दक्षिण 24 परगना में लोकल ट्रेन से चुनाव प्रचार किया। उन्होंने कैनिंग रेलवे स्टेशन से सीलडाह तक प्रचार किया। बता दें कि राम दास को तृणमूल कांग्रेस ने कैनिंग पश्चिम विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है।

जिला पंचायत सदस्य पद के 400 उम्मीदवारों की पहली सूची आप ने जारी की

बंगाल की स्थिति को लेकर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि मुझे नहीं पता ममता बनर्जी पर किसने हमला किया या क्या योजना थी। इसकी जांच होनी चाहिए। मुझे नहीं लगता कि इसमें राजनीति शामिल है। उन पर पहले कभी हमला नहीं हुआ, ऐसा अब कोई कैसे कर सकता है।

आठवले ने कहा कि बंगाल की स्थिति को देखते हुए मुझे लगता है कि भाजपा सत्ता में आ जाएगी। ममता बनर्जी राज्य में 10 साल से सत्ता में हैं और अब लोग बदलाव चाहते हैं। उन्होंने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया बंगाल में 15-20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और भाजपा को समर्थन देगी।

 

Exit mobile version