कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) के सिर में गुरुवार को गंभीर चोट लगी। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए कलकत्ता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मुख्यमंत्री को अस्पताल से डिस्चार्ज मिल गया है। सिर पर लगी चोट की वजह से वह ऑब्जर्वेशन में रहेंगी हैं।
एसएसकेएम अस्पताल के डायरेक्टर डॉ मणिमोय बंद्योपाध्याय ने गुरुवार (14 मार्च) रात मीडिया से बात करते हुए बताया कि चोट का इलाज होने के बाद ममता बनर्जी को डिस्चार्ज कर दिया गया। उन्होंने बताया कि सीएम को पीछे से धक्का लगा था, जिसकी वजह से वह अपने घर में गिर गईं। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के डायरेक्टर ने बताया कि डॉक्टर्स ने उनके माथे पर तीन टांके लगाए और एक टांका उनकी नाक पर लगाया गया, जहां से खून बह रहा था।
अस्पताल के डायरेक्टर ने बताया, ‘सीएम (Mamta Banerjee)के माथे पर तीन टांके और नाक पर एक टांके लगाए गए और जरूरी ड्रेसिंग की गई। ईसीजी, सीटी स्कैन जैसी जरूरी जांच भी की गई है। इस संबंध में डॉक्टरों ने अपनी राय भी बता दी है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘उन्हें अस्पताल में निगरानी में रहने की सलाह दी गई थी, लेकिन उन्होंने घर पर रहना ज्यादा बेहतर समझा। सीएम की निगरानी जारी रहेगी और डॉक्टरों की टीम की सलाह के मुताबिक इलाज चलेगा। कल फिर से उनकी जांच होगी और उसके मुताबिक आगे इलाज पर फैसला किया जाएगा।’
पीएम मोदी ने दीदी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की
दूसरी ओर, पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर ममता बनर्जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। पीएम मोदी ने लिखा कि वह ममता दीदी (Mamta Banerjee)के शीघ्र स्वस्थ होने और उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करते हैं।बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने ममता बनर्जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
देवी पाटन मंदिर में सीएम योगी ने किया दर्शन-पूजन, स्कूली बच्चों को बांटी टॉफी-चॉकलेट
उन्होंने एक्स पर लिखा, “मुख्यमंत्री के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। शीघ्र स्वस्थ होकर लौटने के लिए हमारी प्रार्थनाएं उनके साथ हैं…”। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने भी ट्वीट कर मुख्यमंत्री के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी ट्वीट कर अपनी चिंता जताई और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।