Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ममता बनर्जी ने नंदीग्राम घटना की जांच सीआईडी को सौंपी

ममता बनर्जी

ममता बनर्जी

कोलाकाता। पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में ममता बनर्जी पर तथाकथित हमले की जांच अब सीआईडी करेगी। राज्य सरकार ने इसकी घोषणा की है। सोमवार को एडीजी सीआईडी की अगुवाई में 6 सदस्यीय टीम नंदीग्राम का दौरा करेगी।

बता दें कि इससे पहले नंदीग्राम मामले पर चुनाव आयोग ने भी बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सुरक्षा निदेशक को पद से हटा दिया था। चुनाव आयोग ने कहा था कि ममता की z+ सुरक्षा के लिए सुरक्षा निदेशक के रूप में अपने प्राथमिक कर्तव्य के निर्वहन में विफल रहने के लिए एक सप्ताह के भीतर सहाय के खिलाफ आरोप तय होना चाहिए।

वहीं इसके अलावा चुनाव आयोग ने ईस्ट मिदनापुर के डीएम विभू गोएल और एसपी प्रवीण प्रकाश को भी पद से हटा दिया है। इन सभी पर आरोप लगा कि इन्होंने अपने कर्तव्य में भारी लापरवाही दिखाई थी।

जानें क्या है मामला?

बता दें कि नंदीग्राम में अपने चुनाव अभियान के दौरान सीएम ममता बनर्जी के पैरों में चोट लग गई थी। ममता ने आरोप लगाया था कि उनके पैर को कुचलने की कोशिश की गई । हालांकि अब चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है कि यह कोई हमला नहीं था बल्कि एक दुर्घटना थी।

Exit mobile version