Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

KK को कोलकाता में दी गई सलामी, ममता बनर्जी भी रही मौजूद

kk

kk

कोलकाता। बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके (KK) का मंगलवार को कोलकाता में एक लाइव कॉन्सर्ट के बाद 53 साल की उम्र में निधन हो गया। परफॉर्मेंस के बाद वह होटल पहुंचे और उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें CMRI (कोलकाता मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट) हॉस्पिटल ले जाया गया। हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।

सिंगर (KK)  की पत्नी और बच्चे कोलकाता पहुंचे हैं। पोस्टमार्टम के बाद केके की पार्थिव देह रबिन्द्र सदन लाया गया है। पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) और बाबुल सुप्रियो सहित अन्य मंत्रियों ने रबीन्द्र सदन पहुंचकर केके को श्रद्धांजलि दी है।

KK के होंठ-सिर पर चोट के निशान, अननैचुरल डेथ का केस दर्ज

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) की उपस्थिति में सिंगर केके को गन सैल्यूट देकर अंतिम सलामी दी गई। रवीद्र सदन से गायक (KK) के पार्थिव शरीर को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर रवीद्र सदन से कोलकाता एयरपोर्ट ले जानें की व्यवस्था की गई है। जहां से शाम को 5.15 बजे एयर इंडिया की विमान से मुंबई ले जाया जाएगा। गायक का अंतिम संस्कार मुंबई में होगा।

Exit mobile version