Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ममता बनर्जी ने गले में महंगाई का पोस्‍टर लटकाकर की ई-स्‍कूटर की सवारी

ममता बनर्जी Mamta Banerjee

ममता बनर्जी

नई दिल्‍ली। देश में आसमान छूती पेट्रोल और डीजल की कीमतों के खिलाफ विपक्ष लगातार विरोध जता रहा है। इनमें कांग्रेस, सपा, बसपा के अलावा अब तृणमूल कांग्रेस (TMC) का भी नाम जुड़ गया है।

गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने तेल की इन बढ़ी कीमतों के विरोध में ई-स्‍कूटर की सवारी की है। इस दौरान पीछे बैठी ममता बनर्जी ने गले में महंगाई के खिलाफ एक पोस्‍टर भी प‍हना हुआ था। इसका वीडियो भी सामने आया है।

कोरोना काल में यूपी में अकेले 40 लाख लोग वापस आए : सीएम योगी

ममता बनर्जी ने पेट्रोल की बढ़ती कीमत के विरोध में कोलकाता के महापौर फिरहाद हाकिम के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर की सवारी की। कोलकाता में यह ई-स्‍कूटर रैली हरीश चटर्जी स्ट्रीट से राज्य सचिवालय नबन्ना तक निकाली गई। ममता बनर्जी ने हाजरा मोड़ से राज्य सचिवालय के बीच पांच किलोमीटर का सफर स्कूटर पर तय किया और इस दौरान सड़क के दोनों ओर लोग खड़े होकर मुख्यमंत्री का अभिभावदन करते नजर आए।

ममता बनर्जी ने बाद में मोदी सरकार पर भी हमला बोला है। उन्‍होंने कहा पहले नोटबंदी हुई, अब ईंधन के दाम बढ रहे हैं। मोदी सरकार सबकुछ बेच रही है। बीएसएनसल से लेकर कोयले तक इस देश में सबकुछ बेचा जा रहा है। यह सरकार नागरिक विरोधी है।

Exit mobile version