Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ममता बनर्जी ने कहा स्थगित हो परीक्षा, छात्रों की सुरक्षा हमारी ड्यूटी

पश्चिम बंगाल: जेईई मेन (JEE Main) और नीट परीक्षा (NEET Exam 2020) के आयोजन को लेकर विरोध कम होने का नाम नहीं ले रहा है। परीक्षा में अब 1 महीने से भी कम समय बचा है और सुप्रीम कोर्ट ने भी जेईई मेन और नीट परीक्षा आयोजित कराने के लिए अनुमति भी दे दी है। लेकिन इन सबके बाद भी जेईई मेन और नीट परीक्षा  के आयोजन को लेकर जमकर विरोध हो रहा है। छात्रों समेत कई राजनीतिक हस्तियां भी परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रही हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी अब उन राजनेताओं में शामिल हो गई हैं  जो JEE मेन 2020 और  NEET 2020 को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं।

JEE-NEET परीक्षा टली तो,पेरेंट्स को हो सकता है बड़ा नुकसान

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा “माननीय पीएम नरेंद्र मोदी जी के साथ पिछले वीडियो कॉन्फ्रेंस में, मैंने सितंबर 2020 के अंत तक विश्वविद्यालयों / कॉलेजों में टर्मिनल परीक्षाओं को पूरा करने के लिए UGC के दिशानिर्देशों के खिलाफ राय रखी थी।

अपने दूसरे ट्वीट में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा “जेईई मेन और नीट परीक्षा के सितंबर में संचालन के लिए @EduMinOfIndia  के निर्देश के साथ मैं फिर केंद्र से अपील करूंगी कि वे खतरे का आकलन करें और स्थिति के फिर से अनुकूल होने तक इन परीक्षाओं को स्थगित कर दें. यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपने सभी छात्रों के लिए एक सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करे।

इससे पहले संसद चिराग पासवान ने इसे संबंधित एक पत्र शिक्षा मंत्री को लिखा था। जिसमे सितंबर में होने वाली जेईई मेन और नीट परीक्षा को स्थगित करने की मांग की है। बिहार के विपक्ष नेता तेजस्वी यादव  नेअपने ट्वीट में लिखा कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच परीक्षा आयोजित करना महंगा साबित हो सकता है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी रविवार को पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम पर तंज कसते हुए कहा है कि केंद्र सरकार से छात्रों की मन की बात सुनते हुए JEE और NEET की परीक्षाओं को रोकने की अपील की है। राहुल गांधी ने कहा, ‘आज हमारे लाखों छात्र सरकार से कुछ कह रहे हैं। NEET JEE परीक्षा के बारे में उनकी बात सुनी जानी चाहिए और सरकार को एक सार्थक हल निकालना चाहिए।

 

Exit mobile version