Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पत्रकार की मौत पर ममता बनर्जी ने योगी सरकार को घेरा, बोली- स्तब्ध हूं

mamta banerjee

mamta banerjee

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ ज़िले में पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की रविवार रात एक ईंट भट्ठे के किनारे संदिग्ध हालात में मौत को लेकर राजनीति गरमा गई है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मामले पर योगी सरकार को घेरा है।

ममता बनर्जी ने कहा, उत्तर प्रदेश में पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव के निधन पर स्तब्ध हूं।

सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, यह देखकर दुख होता है कि “लोकतंत्र और स्वतंत्रता” हमारे लोकाचार का हिस्सा होने के बावजूद, हम उन लोगों की जान नहीं बचा पा रहे हैं जो सच्चाई को सामने लाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।

पत्रकार की पत्नी का आरोप दुर्घटना नहीं, सुलभ की हुई हत्या

सुलभ श्रीवास्तव ने शराब माफियाओं के खिलाफ एक खबर चलाई थी। उसके बाद से ही उन पर हमले की आशंका थी। उन्होंने 12 जून को ही एडीजी और एसपी को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की थी. उन्होंने चिट्ठी में अपनी जान को खतरा बताया था। इस घटना के महज एक दिन बाद ही उनकी हत्या कर दी गई।

घटना की जानकारी मिलते ही कोहराम मच गया। सुलभ अपने पीछे अपनी पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं। वहीं, पुलिस इस मामले को दबाने में जुटी हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र द्विवेदी ने सोमवार को बताया कि एक निजी समाचार चैनल के रिपोर्टर सुलभ श्रीवास्तव (42) रविवार रात को लालगंज अंतर्गत असरही गाव से मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के सुखपाल नगर ईंट भट्ठे के निकट खंभे से मोटरसाइकिल टकरा जाने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Exit mobile version