Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ममता बनर्जी का शपथ ग्रहण, तीसरी बार बनी बंगाल की मुख्यमंत्री

mamta banerjee

mamta banerjee

विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद आज ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री पद की तीसरी बार शपथ ली। यानी एक बार फिर बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस की सरकार बन गई है।

कोरोना संकट काल और उसकी गाइडलाइन्स की वजह से शपथ ग्रहण समारोह छोटा ही रखा जाएगा। अभी विधायकों की शपथ नहीं होगी।

आज तीसरी बार CM पद की शपथ लेंगी ममता बनर्जी, दिलीप घोष नहीं होंगे शामिल

तृणमूल कांग्रेस की ओर से शपथ ग्रहण समारोह में कुछ विशिष्ट लोगों को न्योता भी दिया गया है। इनमें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली समेत अन्य लोग शामिल हैं। चुनावी समर के दौरान टीएमसी के रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. हालांकि, दिलीप घोष ने शपथग्रहण समारोह का बहिष्कार कर दिया है।

बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी ने ताकत झोंकी थी, ऐसा लग रहा था कि बंगाल का मुकाबला फंस सकता है। लेकिन जब नतीजे आए तो बीजेपी तृणमूल कांग्रेस की आंधी के आगे कहीं नहीं टिक पाई. 292 सीटों (2 सीटों पर चुनाव नहीं हुए) में से टीएमसी के खाते में 213 सीटें गईं, जबकि भाजपा 77 पर सिमट गई। हालांकि, बीजेपी के लिए ये भी काफी बड़ा आंकड़ा है।

Exit mobile version