कानपुर देहात। कुछ दिनों पहले सपा से भाजपा में शामिल हुईं अपर्णा यादव (Aparna Yadav) ने जनपद की भोगनीपुर विधानसभा में जन सम्पर्क करते हुए नुक्कड़ सभा को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री (Mamata Banerjee) को घेरते हुए उत्तर प्रदेश के लोगों से माफी मांगने की बात कही।
भोगनीपुर विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राकेश सचान के समर्थन में वोट की अपील करने पहुंची भाजपा नेत्री अपर्णा यादव ने सेल्हूपुर गांव पहुंच एक नुक्कड़ सभा के माध्यम से गांव के लोगों को संबोधित किया। उन्होंने 2022 में भाजपा को जिताने की अपील की।
अपने भाषण के दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी पर निशाना साधते हुए पश्चिम बंगाल में हुए चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश के लोगों को गुंडा कहने वाली बात को लेकर घेरा। कहा कि मामता को उप्र की जनता से माफी मांगने की बात कही है।
राष्ट्र को बचाना है तो बीजेपी को फिर एक बार बहुमत से सत्ता में लाना है : अपर्णा यादव
इसके बाद अपर्णा यादव लखनापुर गांव पहुंची, जहां डोर टू डोर कैम्पेन कर भाजपा के लिये वोट मांगे और जिताने की अपील की। इस दौरान साफ तौर पर देखने को मिला की, यहां पर पहुंचा हर छोटे से बड़ा व्यक्ति नुक्कड़ सभा के दौरान मास्क पहने दिखाई दिया।
नुक्कड़ सभा में नहीं दिखे प्रत्याशी
भोगनीपुर विधानसभा के प्रत्याशी राकेश सचान जिनके लिए वोट मांगने अपर्णा यादव लखनऊ से कानपुर देहात पहुंची थी, वह नुक्कड़ सभा में नहीं मौजूद दिखे। वही, मौके पर मौजूद एक व्यक्ति से जब बात की गई तो उसने बताया कि वह लोग सिर्फ अपर्णा यादव को ही देखने यहां पर आए थे, बाकी उनका वोट समाजवादी पार्टी को जाने वाला है। सभा में आए लोगों का इस तरह का बयान कहीं ना कहीं यहां के प्रत्याशी की लोकप्रियता को कम करता नजर आ रहा है।