Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘मां’ के सहारे ममता बनर्जी : कहा- जो हमसे टकराएगा, चूर-चूर हो जाएगा

ममता बनर्जी mamta banarji

ममता बनर्जी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी जीत सुनिश्वित करने के लिए पूरी ताकत झोंक दे रही हैं। इसी क्रम में मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी चोट लगने के बावजूद चुनावी मैदान में सक्रिय हैं। वे व्हील चेयर पर बैठकर प्रचार कर रही हैं। ममता बनर्जी ने मंगलवार को बांकुरा में चुनावी सभा की। बांकुरा में ममता बनर्जी ने मंच पर दुर्गा पाठ किया। इसके बाद ममता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि जो हमसे टकराएगा, चूर-चूर हो जाएगा।

 

जाके पांव न फटी बिवाई, वो क्या जाने पीर पराई

ममता बनर्जी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मैं रोज 25-30 किलोमीटर चलती हूं, लेकिन अभी खड़े होकर बोल भी नहीं पा रही हूं। ‘कहावत जाके पांव न फटी बिवाई, वह क्या जाने पीर पराई’ की तर्ज पर ममता ने कहा कि जिसके पांव में चोट लगती है, दर्द भी वही समझता है।

देश में कोरोना वायरस के बढते मामलों पर राज्यसभा ने जताई चिन्ता

मुख्यमंत्री ममता ने कहा कि डॉक्टर ने मुझे आराम करने के लिए कहा था, लेकिन मैंने आराम नहीं किया। अगर में अपने दर्द में आराम करती रही, तो भारतीय जनता पार्टी जनता को जो दर्द देगी, वह मेरे बेहद असहनीय होगा। ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा को पता है कि ममता को रोका नहीं जा सकता है।

चुनाव आयोग और भाजपा में सांठगांठ का आरोप

गृह मंत्री अमित शाह कोलकाता में बैठकर साजिश कर रहे हैं। गृह सचिव को भी नोटिस भेजा गया है। ममता बनर्जी ने भाजपा और चुनाव आयोग में सांठगांठ का आरोप लगाया है। ममता बनर्जी ने कहा कि क्या चुनाव आयोग को अमित शाह चला रहे हैं? केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस, चक्रवाती अम्फान के वक्त हमारी मदद नहीं की। इसलिए, हम बंगाल में बाहरी गुंडों को चुनाव नहीं लड़ने देंगे। भाजपा बाहुबल के दम पर बंगाल चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है।

ममता बोलीं, लोगों को पैसा देकर रैली में बुला रही भाजपा

ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि भाजपा की रैली में लोग नहीं जा रहे हैं, इसलिए पैसा देकर लोगों को रैली में बुलाया जा रहा है। पीएम मोदी और अमित शाह को बंगाल की बजाय पूरे देश पर ध्यान देना चाहिए। अगर भाजपा वाले आपको पैसा दें और रैली में आने को कहें, तो पैसा लीजिए, लेकिन वोट सिर्फ टीएमसी को ही देना।

Exit mobile version