Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ममता बनर्जी का केंद्र पर बड़ा हमला, बोलीं – हमें नहीं मिल रही है कोरोना वैक्सीन

ममता बनर्जी Mamta Banerjee

ममता बनर्जी

झारग्राम । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बंगाल के झारग्राम में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि हमें कोरोना की वैक्सीन नहीं मिल रही हैं। यही नहीं ममता ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी कुशासन चला रही है। इसके अलावा ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि बंगाल को लेकर गलत प्रचार किया जा रहा है।

कोरोना की दूसरी लहर को तुरंत रोकना होगा, न बरतें लापरवाही : पीएम मोदी

खास बात ये है कि ममता बनर्जी का ये बयान उस वक्त आया, जब दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग कोरोना संकट को लेकर चर्चा कर रहे थे। ममता बनर्जी चुनाव प्रचार के चलते ही इस बैठक में शामिल नहीं हो पाईं।

ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी सबसे बड़ी धोखेबाज है, जो देश को बर्बाद करने में लगी

रैली में ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी सबसे बड़ी धोखेबाज है, जो देश को बर्बाद करने में लगी है। मैंने केंद्र सरकार से वैक्सीन भेजने को कहा कि लेकिन वैक्सीन नहीं भेजी गई। कोरोना के मामले फिर बढ़ रहे हैं, वह हमें मुफ्त में वैक्सीन भी नहीं दे रहे हैं।

मोदी ने बिहार में मुफ्त वैक्सीन की बात कही थी, क्या वहां के लोगों को वैक्सीन मिल पाई?

ममता ने कहा कि हम लंबे वक्त से कह रहे हैं कि हम सभी को मुफ्त वैक्सीन लगवाएंगे, पीएम मोदी ने बिहार में मुफ्त वैक्सीन की बात कही थी। क्या वहां के लोगों को वैक्सीन मिल पाई? ममता बनर्जी ने एक बार फिर अपने भाषण में राशन स्कीम की बात दोहराई, जिस पर चुनाव आयोग आपत्ति जता चुका है। ममता बनर्जी ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि उनके नेता होटल से खाना लाते हैं और दलित लोगों के घर में खाना खाने की बात करते हैं, ये गरीबों का अपमान है।

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अगर बीजेपी बंगाल में अराजकता फैलाएगी, तो यहां की महिलाएं उन्हें सबक सिखाएंगी। पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ममता ने कहा कि पीएम बंगाली स्क्रिप्ट को देखकर पढ़ देते हैं और बांग्ला बोलने की कोशिश करते हैं।

कोरोना की दूसरी लहर को तुरंत रोकना होगा, न बरतें लापरवाही : पीएम मोदी

रैली में ममता बनर्जी ने कहा कि अगर मैं चुनावों के वक्त बाहर न निकलती, तो बीजेपी वाले राज्य में लूट मचा देते। बीजेपी वालों ने मेरे पैरों पर भी हमला किया, लेकिन बंगाल की सभी महिलाएं हमारे साथ खड़ी हैं। अपने संबोधन में ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल में जब वोटों की गिनती 30 के पार पहुंचे, तो मशीन को ऑन-ऑफ करके देखना कि मशीन काम कर रही है या नहीं।

Exit mobile version