Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ममता बनर्जी का सहानुभूति प्राप्त करने का नाटक बहुत दिन नहीं चलेगा : कैलाश विजयवर्गीय

कैलाश विजयवर्गीय kailash vijay vargiy

कैलाश विजयवर्गीय

कोलकाता। पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने रविवार को कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का ये नाटक बहुत दिन नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि लोग ममता जी को पहचान गए हैं कि उन्होंने 10 साल क्या किया और अभी वह क्या कर रही हैं? जिस सहानुभूति को प्राप्त करने के लिए उन्होंने ये नाटक रचा वो बेनकाब हो गया है और आने वाला समय बताएगा कि ममता जी कहां रहेंगी?

केरल विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने 86 प्रत्याशियों की सूची जारी की

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि देश की जनता जान गई है कि ममता बनर्जी पर कोई हमला नहीं हुआ। इस पर चुनाव आयोग ने भी आज ये घोषणा कर दी कि उन पर कोई हमला नहीं हुआ है यह सिर्फ एक दुर्घटना थी।

पश्चिम बंगाल भाजपा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मेडिकल रिपोर्ट सार्वजनिक हो। भाजपा ने पत्र में लिखा कि सच्चाई सबके सामने आनी चाहिए ताकि आगे जनता और मतदाता भ्रम में न आए।

Exit mobile version