पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ‘प्रत्येक नागरिक को सूचना का अधिकार’ जैसे कथन जमीनी हकीकत से बिलकुल परे हैं।
श्री धनखड़ ने ट्वीट कर कहा,“ ममता सरकार की ‘प्रत्येक नागरिक को सूचना का अधिकार’ जैसे कथन जमीनी हकीकत के विपरीत है।”
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के पिता का निधन, कल कोटा में होगा अंतिम संस्कार
उन्होंने कहा कि पारदर्शी शासन के लिए सूचना का मुक्त प्रवाह होना चाहिए क्योंकि इससे भ्रष्टाचार रूकता है और दक्षता को बढ़ावा मिलता है लेकिन राज्य में स्थिति क्या इससे अलग है।
उन्होंने सवाल किया, “जानकारी साझा करने क्यों डर रहे है, वास्तविकता से क्यों डरना।”