बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के सिंघावली अहीर थाना पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ता को जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को उड़ीसा से गिरफ्तार किया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी ओमपाल सिंह ने सोमवार को यहां बताया कि गत दस जुलाई को सैडभर निवासी विश्व हिन्दू परिषद कार्यकर्ता कुलदीप पांचाल ने उन्हें फोन द्वारा जान से मारने की धमकी तथा अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले के खिलाफ थाना सिंघावली अहीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
बिहार में अनलॉक-4 की प्रक्रिया शुरू, कंटेनमेंट जोन में 30 सितंबर तक लॉकडाउन
उन्होंने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक मनीष मिश्र के निर्देशन में सिंघावली अहीर थाना पुलिस की विशेष टीम ने गत तीन सितंबर को कुसम्बी गांव, कटक, उडीसा से आरोपी सैय्यद अब्दुल अता हसन अहमद को गिरफ्तार कर लिया।
प्रभारी निरीक्षक शिवप्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपी सैय्यद अब्दुल अता हसन अहमद को ट्रांजिट रिमांड पर कटक उडीसा से बागपत लाया गया। जिसे आज थाना सिंघावली अहीर पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश किया।
आईपीएल के 13वें सीजन के लिए बीसीसीआई ने शेड्यूल किया जारी
उन्होंने बताया कि आरोपी इससे पहले भी मई व जून में वाराणसी के हिन्दू समाज पार्टी के नेता रोशन पाण्डेय को जान से मारने की धमकी दे चुका है। जिसका मुकदमा थाना लंका वाराणसी में पंजीकृत है। मामले की छानबीन की जा रही है।