बरेली। सब्जी पर टॉयलेट करके उसे बेचने के मामले में बरेली पुलिस ने एक सब्जी विक्रेता को गिरफ्तार (Arrested) किया है। आरोपी का नाम शरीफ (55) है। उसे पकड़ने से पहले कार सवार युवक ने सब्जी विक्रेता की इस हरकत का वीडियो बनाया। ये मामला खरीददारों तक पहुंचा तो भरोसा टूटने पर उन्होंने सब्जी विक्रेता की पिटाई कर दी। फिर पुलिस बुलाकर उसे सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। शरीफ ने सफाई में कहा, “मैं बीमार था। ठेले का सहारा लेकर टॉयलेट कर रहा था।”
इज्जतनगर में परतापुर चौधरी का रहने वाला शरीफ प्रेमनगर के जनकपुरी इलाके में सब्जी बेच रहा था। इज्जतनगर के दुर्गेश कुमार गुप्ता ने बताया कि दोपहर तीन बजे वह कैलाश हॉस्पिटल के सामने जनकपुरी से गुजर रहे थे। देखा कि एक सब्जी विक्रेता सब्जियों के ऊपर पेशाब कर रहा है।
उन्होंने उसकी इस हरकत की वीडियो बनाई। इसके बाद दुर्गेश ने शरीफ से सब्जियों पर टॉयलेट करने के बारे में पूछा तो शरीफ दुर्गेश पर उल्टा इल्जाम लगाने की बात कहते हुए भड़क गया।
दुर्गेश ने दावा किया कि मेरे और सब्जीवाले के बीच बहस होने लगी। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग बाहर आ गए। पहले तो उन्होंने सब्जी विक्रेता का पक्ष लिया। लेकिन, जब मैंने वीडियो दिखाया तो वह लोग भड़क गए। शरीफ की मदद के लिए आए लोगों ने ही उसको पीट दिया।
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर ब्रजेश पाठक ने किया रक्तदान
हालांकि, इस दौरान शरीफ बैकफुट पर आया। लोगों के गुस्से को देखते हुए उनसे माफी मांगी। कहा कि 35 साल से सब्जी बेच रहा हूं। गलती हो गई।
मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस शरीफ को प्रेमनगर थाने ले आई। यहां दुर्गेश की तहरीर पर शरीफ के खिलाफ सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने, धार्मिक भावनाएं आहत करने व संक्रमण फैलाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।