लखनऊ। पिटाई के कारण हुई इलाज के दौरान मौत मामले में फ़ारर चल रहे सिठौली कला निवासी आरोपी अज्जू व संजू को गिरफ्तार कर गुरुवार को गोसाईंगंज पुलिस ने जेल भेज दिया।
ज्ञात हो कि बीते पांच मार्च को गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के सठवारा गांव हुई मारपीट में घायल हुए अंजनी द्विवेदी की बीते बुधवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सठवारा गांव निवासी अंजनी द्विवेदी व वही के रहने वाले संजू व अज्जू ने पैसो के लेनदेन में अंजनी की पिटाई कर दी थी।
अवैध हथियारों का तस्कर गिरफ्तार, 10 पिस्तौल और 50 कारतूस बरामद
जिसमे अंजनी को गंभीर चोटे आई। जिसे इलाज के लिए ट्रामा में भर्ती कराया गया। जहां बुधवार की सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। इस मामले में फ़ारर चल रहे दोनो आरोपियों को गोसाईंगंज पुलिस ने गुरुवार की रात गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इंस्पेक्टर गोसाईंगंज ब्रजेश सिंह के मुताबिक मामले में एफआईआर उसके भतीजे अरुणेश कुमार द्विवेदी ने दर्ज कराई थी।