Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Man Ki Baat: पीएम मोदी ने मन की बात में की कश्मीरी केसर की चर्चा

kashmiri keshar

kashmiri keshar

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात को संबोधित करते हुए कश्मीरी केसर का जिक्र किया। पीएम ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि अकबर के दरबार के एक प्रमुख सदस्य अबुल फजल थे। उन्होंने एक बार कश्मीर की यात्रा के बाद कहा था कि कश्मीर में एक ऐसा नजारा है, जिसे देखकर चिड़चिड़े और गुस्सैल लोग भी खुशी से झूम उठेंगे। उन्होंने अबुल फजल का किस्सा याद कर कश्मीरी केसर की तारीफ की।

युवाओं में Can Do की अप्रोच और Will Do की स्प्रिट- मन की बात में बोले PM मोदी

मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कश्मीरी केसर वैश्विक स्तर पर एक ऐसे मसाले के रूप में प्रसिद्ध है, जिसके कई प्रकार के औषधीय गुण हैं। पीएम मोदी ने कहा कि इसी साल मई में कश्मीर केसर को जीआई टैग दिया गया। इसके जरिए, हम कश्मीर केसर को एक अंतरराष्ट्रीय ब्रांड बनाना चाहते हैं। यह अत्यंत सुगन्धित होता है, इसका रंग गाढ़ा होता है और इसके धागे लंबे व मोटे होते हैं। जो इसकी औषधीय मूल्य को बढ़ाता है। केसर, सदियों से कश्मीर से जुड़ा हुआ है। कश्मीरी केसर मुख्य रूप से पुलवामा, बडगाम, और किश्तवाड़ जैसे जगहों पर उगाया जाता है।

Exit mobile version